प्रयागराज : उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेश वासियों को दीपावली की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यूपी में अब कानून का राज चल रहा है. चौराहों पर बैठकर आम लोगों को सताने वाले गुंडे अब बिल में घुस गए हैं. विपक्ष के माफिया राज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में माफिया पनप नहीं सकते हैं.
दीपावली से एक दिन पहले छोटी दीपावली के मौके पर सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे. श्रृंगवेरपुर में गंगा पूजा करने के साथ ही वह दीपोत्सव में भी शामिल हुए. वह प्रयागराज के महर्षि भारद्वाज आश्रम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. दीप जलाकर आश्रम में पूजा-पाठ भी किया. इसके साथ ही अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव और भारद्वाज आश्रम व श्रंगवेरपुर में आयोजित कार्यक्रम के बारे में बताया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे प्रयागराज. (Video Credit; ETV Bharat) उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचने से पहले प्रभु श्रीराम व माता जानकी ने भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर में भी पूजा पाठ किया था. इसके कारण अयोध्या के साथ ही प्रयागराज में भी दीपोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने महर्षि भारद्वाज आश्रम और श्रृंगवेरपुर धाम में दीपोत्सव की शुरुआत की है. अगले वर्ष से यहां पर भी दिव्य और भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि महर्षि भारद्वाज आश्रम में अतिक्रमण था. इसे हटाकर महाकुंभ तक भव्य कॉरिडोर का निर्माण कर दिया जाएगा.
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि आज मैं जब आ रहा था तो रास्ते में एक ऐसा चौराहा मिला था जहां पहले गुंडे बैठा करते थे. मैंने वहां पूछा कि अभी भी कोई बैठता है तो लोगों ने बताया कि अब सब बिल में घुस गए हैं. उन्होंने कहाकि गुंडागर्दी का समय अब खत्म हो गया है. प्रदेश में अब अगर कोई अपराध करेगा, हत्या करेगा, डकैती डालेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जैसे हो रही है उसी तरह से होती रहेगी. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सभी सीटों पर जीतने का दावा किया है.
यह भी पढ़ें :केशव मौर्य ने कहा- माफिया के खिलाफ कार्रवाई होती है, तो सबसे ज्यादा दर्द अखिलेश जी को होता है