भीलवाड़ा: जिले में एक नवम्बर को दीपावली मनाई जाएगी. इस संबंध में जिले के प्रमुख ज्योतिषियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर 31 अक्टूबर की जगह 1 नवंबर को छुट्टी करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में हम सामूहिक रूप से सभी ज्योतिषियों ने पंचांग के अनुसार निर्णय किया है कि 1 नवंबर को दीपावली का पर्व मनाया जाएगा.
ज्योतिषी पंडित अशोक व्यास ने बताया कि भीलवाड़ा के 50 से 55 ज्योतिषियों के समूह ने जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि भारतीय सनातन संस्कृति में दीपोत्सव का पर्व पूरे विश्व में मनाया जाता है. वर्तमान में सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ भ्रांतियां देशभर में प्रचलित की जा रही है, जिससे सनातन वैदिक धर्म को मानने वाले लोग आपस में ही बंट जाएं.