रायपुर: छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना विष्णुदेव साय सरकार की समाजिक सुरक्षा योजनाओं में से सबसे बड़ी योजना है. इस योजना को लेकर अब प्रदेश की अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने नई मांग कर दी है. उन्होंने साय सरकार से महतारी वंदन योजना के तहत लाभ देने की मांग की है. दिव्यांग अविवाहित महिलाओं ने इस योजना के तहत हर महीने आर्थिक सहायता की मांग की है.
दिव्यांगता की वजह से नहीं हो पा रहा विवाह: अविवाहित दिव्यांग महिलाओं ने बताया कि "सरकार के द्वारा महतारी वंदन योजना शुरू की गई है. जिसका लाभ विवाहित महिलाओं को मिलता है, लेकिन हमें नहीं मिल रहा है ,क्योंकि हम अविवाहित हैं, हमारे अविवाहित होने की वजह दिव्यांगता है. दिव्यांगता की वजह से हमारी शादी नहीं हुई है. यही वजह कि हम इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. सरकार को इस योजना का लाभ हम दिव्यांग महिलाओं को भी देना चाहिए"