हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें नियम - DIVYANG SCHOLARSHIP SCHEME

Divyang Scholarship Scheme: दिव्यांगों के लिए छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है.

Divyang Scholarship Scheme:
Divyang Scholarship Scheme: (Concept Image)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 13, 2024, 10:20 AM IST

हिसार:अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बताया कि भारत सरकार का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों के शैक्षिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय द्वारा विशेष छात्रवृत्ति योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से दिव्यांग छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहन और आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.

15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन: उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को अब बढ़ाकर 15 नवंबर कर दिया गया है, जिससे अधिक से अधिक छात्रों को आवेदन का मौका मिल सके. अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शुरू हो चुकी है. ये योजनाएं ऐसे दिव्यांग छात्रों के लिए हैं, जिनकी दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक है.

वार्षिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए: हिसार अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा ने बताया कि आवेदकों के पास सक्षम चिकित्सा प्राधिकारी द्वारा जारी दिव्यांगता प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय भी निर्धारित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए. प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 थी, जिसको बढ़ाकर अब 15 नवंबर कर दिया गया है.

इच्छुक छात्र एवं छात्राएं आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://www.scholarships.gov.in/ पर जा सकते हैं. इस योजना के लिए आवेदक के अभिभावक या संरक्षक की वार्षिक आय 2.50 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.

दिव्यांग छात्रवृत्ति योजना: उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में प्रमुख रूप से प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और उच्च श्रेणी की छात्रवृत्तियां शामिल हैं, जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा को सुगम बनाने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं. इन योजनाओं का लाभ दिव्यांग छात्र देशभर में प्राप्त कर सकते हैं, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी और वे समाज में अपनी एक विशेष पहचान बना सकेंगे. छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, सुबह 9 बजे से लगेंगे सिंगल शिफ्ट के स्कूल, डबल शिफ्ट का टाइम भी बदला

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी भत्ता के लिए 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं शिक्षित युवा, जानें रजिस्ट्रेशन के नियम और शर्ते

ABOUT THE AUTHOR

...view details