रुद्रप्रयाग: आर्थिक रूप से कमजोर और शारीरिक रूप से दिव्यांग होने के बावजूद भी भरदार पट्टी के एक दिव्यांग शख्स ने अपनी मेहनत की बदौलत भगवान शंकर के मंदिर का निर्माण कराया है. दिव्यांग शख्स ने गांव में गंगेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया है. ताकि, ग्रामीणों को भगवान शंकर को जल चढ़ाने के लिए भटकना न पड़े. इतना ही नहीं शख्स ने भगवान शिव के मंदिर का निर्माण कराकर शिव महापुराण कथा और यज्ञ का आयोजन कराया. जिसके समापन अवसर पर हजारों भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.
बता दें कि भरदार पट्टी के गवाणा (मजना) के रघुवीर सिंह बिष्ट आर्थिक रूप से कमजोर होने के साथ ही दिव्यांग भी है. उन्हें चलने फिरने में काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके बावजूद रघुवीर ने कभी हिम्मत नहीं हारी. वे देखते थे कि दूर दराज गांव के लोग भगवान शिव के मंदिर के लिए मीलों की दूरी तय करते हैं. ऐसे में उन्होंने गांव में ही गंगेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण शुरू कराया. इस दौरान उन्हें काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने मकसद को पूरा करने में जुट गए. उन्होंने दो साल की कड़ी मेहनत और भोले की प्रति सच्ची आस्था एवं विश्वास के साथ मंदिर का निर्माण कराय.
गंगेश्वर महादेव मंदिर के पास में भगवान हनुमान और शनिदेव का मंदिर भी स्थापित किया गया है. उन्होंने खुद भी मंदिर निर्माण में काम किया है. अब ग्रामीणों को भगवान शंकर और हनुमान के साथ ही शनि देव के दर्शन हो रहे हैं. पहले ग्रामीणों को भगवान शंकर का जलाभिषेक के लिए काफी दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें गवाणा गांव में भगवान शंकर के दर्शन हो सकेंगे. अब भक्त महाशिवरात्रि पर्व पर गंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर को जल चढ़ाकर अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं.