दुर्ग :दुर्गकलेक्टोरेट में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित हुई.जिसमें समिति की अध्यक्ष कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, दुर्ग सांसद विजय बघेल ,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा शामिल हुए. इस बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए.
बारिश के बाद जलभराव की स्थिति को लेकर समीक्षा : बैठक में इस वर्ष हुई वर्षा और उसके बाद जलाशय में जलभराव के विषय में समीक्षा की गई. दुर्ग जिले में अहिवारा और पाटन ब्लॉक में 25 से 30 गांव में कम बारिश के कारण खेती प्रभावित हुई है. जिसके कारण नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुंचने पर चर्चा हुई.
''अगस्त महीने में कई ब्लॉक कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति में है.जिसके कारण किसानों ने खेती के लिए पानी की मांग की है. साथ ही खरीफ की फसल के लिए भी पानी छोड़ा जाना है. इन सब विषय को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है.'' विजय बघेल, सांसद दुर्ग