छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दुर्ग में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक, कम बारिश वाले क्षेत्रों में पानी पहुंचाने बनीं रणनीति - Water Utility Committee - WATER UTILITY COMMITTEE

District Water Utility Committee meeting दुर्ग में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई.इस बैठक में समिति की अध्यक्ष कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधि शामिल हुए.जिसमें जिले में हुई जलभराव की स्थिति के बारे में चर्चा की गई.

District Water Utility Committee meeting
दुर्ग में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 6:59 PM IST

दुर्ग :दुर्गकलेक्टोरेट में जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित हुई.जिसमें समिति की अध्यक्ष कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, दुर्ग सांसद विजय बघेल ,दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा शामिल हुए. इस बैठक में पीएचई विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए.

बारिश के बाद जलभराव की स्थिति को लेकर समीक्षा : बैठक में इस वर्ष हुई वर्षा और उसके बाद जलाशय में जलभराव के विषय में समीक्षा की गई. दुर्ग जिले में अहिवारा और पाटन ब्लॉक में 25 से 30 गांव में कम बारिश के कारण खेती प्रभावित हुई है. जिसके कारण नहरों के माध्यम से किसानों के खेतों में पानी पहुंचने पर चर्चा हुई.

''अगस्त महीने में कई ब्लॉक कम बारिश के कारण सूखे की स्थिति में है.जिसके कारण किसानों ने खेती के लिए पानी की मांग की है. साथ ही खरीफ की फसल के लिए भी पानी छोड़ा जाना है. इन सब विषय को लेकर बैठक में निर्णय लिया गया है.'' विजय बघेल, सांसद दुर्ग

वहीं दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने बताया कि इस वर्ष जिले में अच्छी वर्षा हुई है.जिससे जिले के नदी और जलाशय में पर्याप्त पानी है.

''जलाशयों का कैचमेंट एरिया सिकुड़ता जा रहा है.एरिया को बढ़ाने और शिल्ट निकासी पर प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसानों को खरीफ फसल के लिए पानी देने के लिए सिंचाई विभाग जुट चुका है.'' ऋचा प्रकाश चौधरी, कलेक्टर,दुर्ग

आपको बता दें कि दुर्ग जिले में कई जगहों पर औसत से ज्यादा बारिश हुई है.लेकिन कई ब्लॉक ऐसे हैं जहां पर औसत से कम बारिश दर्ज की गई है.ऐसे ब्लॉक में नहरों के माध्यम से पानी पहुंचाने के लिए अफसरों के बीच सहमति बनी.

रायपुर में संयुक्त शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Joint Teachers Union protest
छात्रों के लिये खुशखबरी, कॉलेजों में 16 अगस्त तक करा सकेंगे एडमिशन, विश्वविद्यालय ने दोबारा खोला पोर्टल - Admission Reopen for UG Students
कहां कहां जाएगा कलेक्टर, क्या कर रहा है शिक्षा विभाग, जर्जर स्कूलों पर हाईकोर्ट हुआ सख्त - Bilaspur High court

ABOUT THE AUTHOR

...view details