पटना:पटना के गांधी मैदानमें 75वें गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम होने वाला है. गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं तमाम जगहों पर पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है.
गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन अलर्ट: गांधी मैदान की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आमंत्रण पत्र वितरण, विद्युत व्यवस्था, परेड एवं पूर्वाभ्यास, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा, अग्निशमन की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र, झांकियों का प्रदर्शन, विधि-व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई.
क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति:वहीं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब-सेक्टर में विभाजित किया गया है. सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक को वरीय प्रभार में रखा गया है. गांधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु कुल 60 विभिन्न स्थानों पर 92 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे.
सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर: साथ ही दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. गाँधी मैदान परिसर और उसके आस-पास सीसीटीवी लगाया गया है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 91 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी.