मिर्जापुर:प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज जनपद में कुम्हार भाइयों को विद्युत संचालित चाक नवनिर्मित मशीनों का वितरण केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों किया गया. चाक पाकर कुम्हार काफी खुश हुए. कुम्हार भाइयों को लगभग 100 इलेक्ट्रिकल चाक दिये गए है.
मिट्टी के बर्तनों, दीपों मटकों के साथ घरेलू साज-सज्जा,और मूर्तियों को सुंदर आकृति कम समय में देने के लिए कुम्हारों को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयासों से मिर्ज़ापुर जिले के माटी कला से जुड़े कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण किया गया.
यह भी पढ़े-पीएम आवास की चाबी मिलते ही बुजुर्ग महिला ने सांसद को बताया, 30 हजार रुपये लिए गए
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंच से संबोधित करते हुए कहा आज 100 इलेक्ट्रॉनिक चाक का वितरण किया जा रहा है. आगे फरवरी महीने 200 और इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण किया जाएगा.वही, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि खादी ग्राम उद्योग द्वारा कुम्हार सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है. 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए और परंपराओं को संरक्षित करने के उद्देश्य से कुम्हार समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा निःशुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक उपलब्ध कराए जा रहे हैं. कड़ी मेहनत संघर्ष करने पर भी कम मुनाफा होता था. कुम्हारों को इलेक्ट्रॉनिक चाक मिल जाने के बाद अब कम समय में वह अच्छे मिट्टी के उत्पाद को तैयार करेंगे . कुम्हारों की आमदनी बढ़ाने के लिए यह सुनहरा मौका है.
इसे भी पढ़े-अयोध्या में साधु-संतों के रहने, खाने और प्रसाद का पूरा इंतजाम: महंत रवींद्र पुरी