कुचामनसिटी. डीडवाना कुचामन जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने शहर भ्रमण किया, तो जिला मुख्यालय पर कई तरह की नहर परिषद की खामियां और लापरवाही देखी गई. नगर परिषद आयुक्त को इन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए़. नगर परिषद आयुक्त ने भी जिला कलेक्टर के आदेश पर दिखावे के लिए शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
कई जगह से नगर परिषद ने हाथ ठेला तो हटा दिए, लेकिन जिन दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने पक्के अतिक्रमण कर लिए या किसी ने टीन शेड बना लिए, उन्हें नहीं तोड़ा गया. कई जगह तो नगर परिषद की लीपापोती देखी गई और कई जगह नगर परिषद की मिलीभगत भी नजर आई. डीडवाना के मुख्य बस स्टेंड पर चारों तरफ दुकानदारों ने बसों के आवागमन के रास्तों पर अतिक्रमण कर लिया. जिससे बसों के साथ-साथ यातायात से जुड़ी असुविधाएं होती रहती हैं. कई बार बस स्टेंड पर जाम लग जाता है.
पढ़ें:करोड़ों की बेशकीमती सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण, जनसुनवाई में की थी शिकायत