झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, छुछन्दरी नदी को मूल स्वरूप में लाने की कार्रवाई शुरू, तोड़ा गया निर्माण - Action against land mafia - ACTION AGAINST LAND MAFIA

Action against land mafia in Giridih. भू माफियाओं ने शहरी इलाके में अवस्थित छुछन्दरी नदी का अतिक्रमण कर लिया था. नदी के मूल स्वरूप को न सिर्फ बदल दिया गया था बल्कि निर्माण भी कर दिया गया था. हालांकि इसकी शिकायत के बाद जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर अंचलाधिकारी ने अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है.

Action against land mafia in Giridih
अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 5:35 PM IST

गिरिडीह: सदर अंचल के बक्सीडीह मौजा से गुजरी छुछन्दरी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर अंचलाधिकारी मो असलम के नेतृत्व में नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. खरियोडीह डैम के नीचे से कोल्हरिया तक किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू साहू भी मौजूद रहे.

भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई (ईटीवी भारत)

अंचलाधिकारी ने बताया कि नदी के मूल स्वरूप को बदल कर उसपर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी. डीसी के निर्देश पर जांच शुरू की गई तो पाया कि बक्सीडीह मौजा अंतर्गत प्लॉट नंबर 262 का रकवा 16.15 एकड़ एवं प्लॉट नंबर 790 का रकवा 3.92 एकड़ गैरमजरुआ आम किस्म नदी है, जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. ऐसे में मामले की जांच हुई. अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया फिर 24 लोगों को नोटिस करते हुए वाद चलाया गया और अंततः अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गई.

पांच लोगों के पास संदिग्ध जमाबंदी

अंचलाधिकारी ने बताया कि वाद के दौरान जिन लोगों को नोटिस किया गया था उनमें पांच लोगों के पास जमाबंदी मिली है, जो संदिग्ध हैं. ऐसे में इनके खिलाफ संदेहास्पद जमाबंदी की कार्रवाई शुरू की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि किस परिस्थिति में जमाबंदी कायम हुई थी. इस मामले की जांच होगी और अगर जमाबंदी दाखिल कराने में गड़बड़ी मिलती है तो सख्त कार्रवाई होगी.

रजिस्ट्री कहीं और कब्जा नदी पर

सीओ ने बताया कि जांच में यह भी साफ हुआ है कि कई लोगों को दूसरा खाता प्लॉट दिखाकर रजिस्ट्री किया गया और काबिज नदी के जमीन पर करवा दिया गया. ऐसे में जिनलोगों ने रजिस्ट्री ली है वी बेचनेवाले के खिलाफ धोखोधड़ी का मुकदमा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

गिरिडीह के छुछंदरी नदी के प्लॉट की होती रही रजिस्ट्री, बाउंड्रीवाल भी हुआ खड़ा, 27 लोगों को नोटिस

Ranchi Rivers Encrochment: बढ़ती जा रही लोगों की आकांक्षाएं, सिकुड़ती जा रही राजधानी रांची की नदियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details