गिरिडीह: सदर अंचल के बक्सीडीह मौजा से गुजरी छुछन्दरी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाने का काम शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर अंचलाधिकारी मो असलम के नेतृत्व में नदी को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. खरियोडीह डैम के नीचे से कोल्हरिया तक किए गए निर्माण को ध्वस्त किया गया है. इस दौरान पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू साहू भी मौजूद रहे.
अंचलाधिकारी ने बताया कि नदी के मूल स्वरूप को बदल कर उसपर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत मिली थी. डीसी के निर्देश पर जांच शुरू की गई तो पाया कि बक्सीडीह मौजा अंतर्गत प्लॉट नंबर 262 का रकवा 16.15 एकड़ एवं प्लॉट नंबर 790 का रकवा 3.92 एकड़ गैरमजरुआ आम किस्म नदी है, जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. ऐसे में मामले की जांच हुई. अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया फिर 24 लोगों को नोटिस करते हुए वाद चलाया गया और अंततः अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गई.
पांच लोगों के पास संदिग्ध जमाबंदी
अंचलाधिकारी ने बताया कि वाद के दौरान जिन लोगों को नोटिस किया गया था उनमें पांच लोगों के पास जमाबंदी मिली है, जो संदिग्ध हैं. ऐसे में इनके खिलाफ संदेहास्पद जमाबंदी की कार्रवाई शुरू की जा रही है. यह देखा जा रहा है कि किस परिस्थिति में जमाबंदी कायम हुई थी. इस मामले की जांच होगी और अगर जमाबंदी दाखिल कराने में गड़बड़ी मिलती है तो सख्त कार्रवाई होगी.