झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा में सुरक्षाः पलामू डीसी, एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

पलामू में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. इस फ्लैग मार्च के जरिए सुरक्षा व्यस्था की समीक्षा की गई.

durga-puja-regarding-flag-march-taken-out-under-dm-sp-palamu
पलामू डीसी और एसपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2024, 8:52 PM IST

पलामू: दुर्गा पूजा को लेकर जिला के डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च मेदिनीनगर टाउन थाना से निकाला गया, जो पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया. दुर्गा पूजा को लेकर पलामू जिला प्रशासन पूरा मुस्तैदी के साथ तैयारी कर रही है. जिसको लेकर सभी इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है. फ्लैग मार्च के माध्यम से दुर्गा पूजा एवं सुरक्षा को लेकर समीक्षा भी की गई.

इस फ्लैग मार्च में नगर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार शामिल रहे. ये फ्लैग मार्च पूरे शहरी क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मेदिनीनगर के बैरिया चौक पहुंची. पलामू जिला डीसी शशि रंजन ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया है. राज्य में आदर्श आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है. लोगों को अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. एसपी ने बताया कि शांति समिति की बैठक में भी कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए और कई सुझाव मिले. उन सुझावों पर जरूरी कदम उठाए गए हैं.

वहीं एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां की गई हैं. शांति समिति की बैठक के बाद फ्लैग मार्च किया जा रहा है. एसपी ने कहा कि किसी भी तरह की जानकारी आम लोग पुलिस कंट्रोल रूम से ले सकते हैं. कई इलाकों में ट्रैफिक के व्यवस्था को भी बदला गया है. दुर्गा पूजा को लेकर पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है, जिसका नेतृत्व स्थानीय स्तर पर एसडीएम, एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details