पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में चयनित 9888 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में 11:30 से नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभागीय मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद थे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक और विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.
9888 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र:राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्ति के बाद विभाग के कामकाज में सहूलियत होगी. नीतीश सरकार की ओर से 2020 चुनाव में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया गया था. सरकार का दावा है कि 2025 से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दे दिया जाएगा. साथ ही 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जा रहा है. पिछले दिनों जल संसाधन मंत्री और नीतीश कुमार के खास विजय कुमार चौधरी ने दावा किया कि सरकार अपने वादा से अधिक नौकरी और रोजगार दे रही है.