डूंगरपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित फौज का बडला घाटी मोहल्ले में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया. घटना उस समय घटी जब कुछ युवक अपनी छतों पर पतंगबाजी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने आकर विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के युवकों के बीच झगड़ा बढ़ गया और कई युवक एकत्रित हो गए, जिससे मोहल्ले में तनाव फैलने लगा.
एएसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के युवकों को खदेड़ा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कुछ युवकों को डिटेन भी किया है. पुलिस द्वारा मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान डूंगरपुर के एएसपी अशोक कुमार और सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.