देहरादून: दिल्ली में आज बीजेपी सीईसी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में लोकसभा कैंडिडेट्स पर चर्चा की जाएगी. इसमें यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, केरल, गोवा समेत अन्य कई राज्यों के लोकसभा कैंडिडेट को लेकर फैसला किया जाएगा.
बता दें आज होने वाली बीजेपी सीईसी में उत्तराखंड की बची दो लोकसभा सीटों पर भी फैसला होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि बीजेपी सीईसी की बैठक के बाद बाकी बची दो लोकसभा सीटों पर आज कैंडिडेट घोषित किये जा सकते हैं.
बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें उत्तराखंड की तीन लोकसभा सीटों पर पार्टी ने पहली बार में ही फैसला ले लिया था. इनमें टिहरी, नैनीताल और अल्मोड़ा लोकसभा पर बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं. इन तीनों ही लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने पुराने ही चेहरों पर दांव खेला है. हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किये थे.
आज दिल्ली में होने वाली बीजेपी सीईसी बैठक में हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर नाम फाइनल किये जा सकते हैं. अभी हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक सांसद हैं. वे मोदी सरकार में शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में भी पारी खेल चुके हैं. वहीं, पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा के तीरथ सिंह रावत सांसद हैं. वे भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. आज बीजेपी सीईसी बैठक में इन दोनों नेताओं के भविष्य का फैसला होगा.
वहीं, अगर सूत्रों की माने तो हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह का नाम चर्चाओं में है. वहीं, पौड़ी लोकसभा सीट से पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से नाम की हवा है.
ये भी पढ़ेंः
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!