कोटा. जिले के दीगोद थाना इलाके के फतेहपुर गांव में करंट लगने से जयपुर डिस्कॉम में संविदा पर काम कर रहे एक कार्मिक की मौत हो गई. कार्मिक के परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. यह लोग माली समाज और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए. आंदोलनकारियों ने 50 लाख रुपए मुआवजा और परिजनों को सरकारी नौकरी की मांग की है. इस हादसे में लाइनमैन और अन्य बिजली कर्मचारियों की गलती बताई जा रही है.
बता दें कि चार दिन पहले भी इसी तरह से इटावा में एक बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई थी. दीगोद थाना अधिकारी रंजीत सिंह राजपूत के अनुसार पड़ासिया निवासी सियाराम सुमन पुत्र शंकर लाल की मौत एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान बुधवार देर रात को हुई थी. वह बुधवार शाम 5:00 बजे दीगोद फीडर के फतेहपुर गांव में बिजली दुरुस्त करने के लिए पहुंचा था. इस दौरान करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था. उसे एमबीएस अस्पताल में लेकर आए, लेकिन यहां उसकी मौत हो गई. मृतक सियाराम सुमन जेवीवीएनएल में फॉल्ट रिपेयर टीम में संविदा पर काम कर रहा था.