कटिहार: बिहार के कटिहार पुलिस ने थिनर व्यवसायी लूटकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक देसी कट्टा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले में वारदात का लाइनर वाहन चालक ही पाया गया है. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम: दरअसल पूरा मामला जिले के फलका थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने चोचला मोड़ के पास थिनर व्यवसायी लूटकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ 2 धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि बीते मंगलवार को हथियारबंद अपराधियों ने अररिया के थिनर व्यवसायी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया.
पिकअप समेत लूटा सारा सामान: व्यवसायी पटना से सड़क के रास्ते चौदह ड्राम थिनर लेकर अररिया जा रहे थे. इसी दौरान चोचला मोड़ के पास हथियार से लैश अपराधियों ने पिकअप समेत सभी सामान लूट लिया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना रानीगंज जिला अररिया का रहने वाले चालक आमिर बैठा को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस को पूछताछ के दौरान ही उसपर शक हो गया. जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो परत दर परत मामला सामने आ गया.