उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में डेढ़ हजार रुपये को लेकर हुआ था बिजनेसमैन का मर्डर, तीन गिरफ्तार - LUCKNOW CRIME NEWS

Lucknow crime news: महज 1500 रुपये के विवाद में दिव्यांग दुकानदार की हत्या कर दी गई.पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat
दिव्यांग दुकानदार के हत्यारे गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2024, 10:03 PM IST

लखनऊ: 1500 रुपये के विवाद में बीकेटी के देवरी रुखारा गांव में गुरुवार की देर रात दिव्यांग परचून दुकानदार की हत्या की गई थी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उनकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया. आरोपियों ने 1500 रुपये लेकर दिव्यांग दुकानदार के पास मोबाइल गिरवी रखा था.

इसे भी पढ़ें-मामी ने पति के साथ मिलकर की थी प्रेमी भांजे की हत्या, 6 महीने बाद गिरफ्तार

एडीसीपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि नामजद मायाराम ने 1500 रुपये लेकर अपना मोबाइल फोन अर्जुन के पास गिरवी रखा था. गुरुवार की रात जब अर्जुन सामान लेने साइकिल से गया, तो मायाराम और उसके दो साथियों ने नशे में उसे रोक लिया और बिना रुपये लौटाए गिरवी रखा मोबाइल फोन मांगने लगे.

अर्जुन ने इसका विरोध किया और वह अपनी साइकिल लेकर वहां से भागा. आरोपियों ने उसका पीछा किया. सुनसान जगह ले जाकर आरोपियों ने अर्जुन पर डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी मायाराम ने दिव्यांग अर्जुन के पास से अपना मोबाइल फोन ले लिया.

इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि 1500 रुपये के लिए दिव्यांग दुकानदार की हत्या की गई थी. व्यापारी के भाई ने डेढ़ हजार रुपयों के विवाद में तीन लोगों पर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपियों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ के बाद रविवार को पुलिस ने नामजद आरोपी देवरी रुखारा निवासी बिजली मैकेनिक मायाराम, किसान गोविंद और पुताई कारीगर मोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें-स्कूल से लापता हुए छात्र का शव पटरी पर मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details