आगरा: ताजनगरी से एक बार फिर अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है. इंडिगो एयरलाइंस ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. जिसके चलते अब नए साल से आगरा और अहमदाबाद के बीच सीधी फ्लाइट मिलने लगेगी. इंडिगो एयरलाइंस की ये फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन उड़ान भरेगी. केवल बुधवार को फ्लाइट नहीं मिलेगी. इस उड़ान से आगरा और अलीगढ़ मंडल के कपड़ा कारोबारी और पर्यटकों को काफी सहूलियत हो जाएगी.
आगरा के खेरिया एयरपोर्ट से अभी बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ के लिए फ्लाइट का संचालन हो रहा है. सबसे अधिक यात्री बेंगलुरु आ जा रहे हैं. इंडिगो ने 28 सितंबर से आगरा टू हैदराबाद की सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट शुरू की है. हैदराबाद से आगरा के लिए फ्लाइट दोपहर 1:55 बजे मिलती है. जो शाम 4:05 बजे आगरा पहुंचती है. इसके बाद आगरा से हैदराबाद के लिए फ्लाइट शाम 4:40 बजे उड़ान भरती है. जो शाम 6:40 बजे हैदराबाद पहुंचती है.
इंडिगो एयरलाइंस के मैनेजर देवराज पांडे ने बताया कि आगरा-अहमदाबाद फ्लाइट के लिए एटीआर विमान उपलब्ध कराया जाएगा. ये एटीआर विमान 78 सीटर है. जो आगरा और अहमदाबाद तक यात्रियों को सफर कराएगा. अहमदाबाद से ये फ्लाइट सुबह 11:35 बजे उड़ान भरेगी जो ठीक 2 घंटे के बाद दोपहर 1:35 बजे आगरा पहुंचगी. इसके बाद आगरा से दोपहर 1:55 बजे फ्लाइट अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगी. जो शाम करीब 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
बता दें कि आगरा से अहमदाबाद के लिए पहले भी सीधी फ्लाइट थी. जिससे आगरा और आसपास के जिलों से कारोबारी और अन्य लोग सफर कर रहे थे. मगर, कंपनी ने विमान की कमी के चलते इस फ्लाइट को बंद कर दिया था. आगरा के सांसद व केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आगरा और अहमदाबाद के बीच फ्लाइट शुरू करने की बात उठाई थी. आगरा और आसपास के कारोबारियों ने भी इसे शुरू करने की मांग की तो ये फ्लाइट शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःपीएम मोदी और इटली की प्रधानमंत्री के वीडियो से छेड़छाड़; AI से एडिट कर किया वायरल, आगरा में मुकदमा दर्ज