मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए सैकड़ों कांवड़िए, एक गलती जान पर पड़ सकती है भारी - Kawariyas Risking Life Cross Bridge

कांवड़ियों के उफनती नदी पार करने के इस तरीके को देखकर आप हैरान हो जाएंगे. एक गलती से कई लोगों की जान जा सकती है. डिंडौरी में सिवनी नदी पार कर रहे कांवड़ियों का यह जत्था छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है.

KAWARIYAS RISKING LIFE CROSS BRIDGE
उफनती नदी पार कर रहे कांवड़िए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 2:00 PM IST

डिंडौरी:मध्य प्रदेश में नदियां उफान मार रही हैं, बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है ऐसे में नदी नालों और रपटों के ऊपर बने पुल से पानी लगातार बह रहा है. इन्हें पार करना जान जोखिम में डालना है बावजूद इसके डिंडौरी से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां सिवनी नदी उफान पर है इसके बावजूद कांवड़ियों का बड़ा जत्था नदी पार कर रहा है. नदी पार करने का तरीका तो हैरान कर देने वाला है.

जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए छत्तीसगढ़ के कांवड़िए (ETV Bharat)

उफनती नदी पार कर रहे कांवड़िए

डिंडौरी की सिवनी नदी पर बाढ़ के पानी में डूबे हुए पुल को कांवड़िए पार कर रहे हैं. कांवड़ियों की संख्या एक दो में नहीं बल्कि सैकड़ों में है इसके बावजूद उन्हें अपनी जान की परवाह नहीं है. उफनती नदी में एक दूसरे का सहारा लेकर नदी पार करते हुए देखे जा सकते हैं ऐसे में यदि एक भी डगमगाता है तो कई लोगों की जान जा सकती है. अचानक सभी एक दूसरे पर गिर सकते हैं. इसके बावजूद नदी पार कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ का है कांवड़ियों का जत्था

बतादें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश से सैकड़ों की तादाद में कांवड़िए गोपालपुरा के रास्ते से अमरकंटक जाते हैं और यहां पड़ने वाले सिवनी नदी के पुल पर से गुजरते हैं लेकिन हाल ही में चल रहे निर्माण कार्य के चलते डायवर्सन पुल बनाया गया है जो की बाड़ के पानी में डूबा हुआ है. जिस पर से कावड़िए अपनी जान जोखिम में डालकर पुल को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में नेशनल हाइवे पर कंटेरन की टक्कर से कांवड़ियों में मची चीख-पुकार, 2 की मौत, 15 घायल

मंडला में उफान पर नदी नाले, जान हथेली पर लेकर लोग पार कर रहे नदी, देखें वीडियो

जानलेवा है पुल पार करने का यह तरीका

डायवर्सन पुल पर पानी होने के बाद भी छत्तीसगढ़ प्रदेश से आया हुआ कांवड़ियो का जत्था बाढ़ में डूबे हुए डायवर्सन पुल को पार कर रहा है. यदि किसी से भी कोई गलती होती है या पैर फिसलता है तो वो उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है लेकिन उन्हें रोकने या टोकने की जहमत उठाने वाला कोई जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं है. बता दें कि बारिश के दिनो में अपनी जान जोखिम में डालकर पुल पार करने का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि प्रदेश के हर जिले से अलग-अलग तस्वीरें सामने आती रहती हैं लेकिन पुल पार करने का यह तरीका तो जनलेवा है. वैसे भी यदि नदी के पुल पर पानी है तो उसे पार नहीं करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details