डिण्डौरी। आदिवासी बाहुल्य डिण्डौरी जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. उन्हें अपनी प्रतिभा निखारने के लिए बस मौके की जरूरत है. ऐसी ही एक प्रतिभा हैं शहपुरा के नजदीक करौंदी गांव निवासी शिवम साहू के अन्दर. इस प्रतिभावान युवा ने अपने घर पर ही एक रोबोट तैयार किया है. यह रोबोट चेहरे के हाव-भाव के अनुसार हरकत करता है साथ ही हाथ मिलाना, हाथ ऊपर-नीचे करना, बाइसेप्स दिखाना, पुश-अप्स लगाना जैसे कई एक्टिविटी कर सकता है. यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों कमांड में काम कर करता है. साथ ही दोनों भाषाओं में बोल भी सकता है.
एक इशारे में करता है कई एक्टीविटी
डिण्डौरी मध्य प्रदेश का एक आदिवासी जिला है. इस जिले में सुविधाओं का भारी अभाव है. इसी जिले से आने वाले शिवम साहू ने एक रोबोट बनाया है. यह रोबोट शिवम का कहना मानता है. शिवम उसे जैसा कमांड देता है वह उसके हिसाब से मूवमेंट करने लगता है. यह रोबोट चेहरे के हाव-भाव के अनुसार हरकत करता है. साथ ही हाथ मिलाना, हाथ ऊपर-नीचे करना, बाइसेप्स दिखाना, पुश-अप्स लगाना जैसे कई एक्टिविटी कर सकता है. यह रोबोट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में कमांड सुन और समझ सकता है. शिवम साहू ने इंटरनेट के जरिए सामान इकट्ठा करके इस रोबोट को बनाया है. शिवम का कहना है कि वह इसमें और सुधार करना चाहते हैं और इसे इस लेवल तक ले जाना चाहते हैं कि यह घर के कामों में उनकी मदद कर सके.
ये भी पढे़ं: |