डिंडौरी/ग्वालियर।जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मानिकपुर सरई गांव में संजय झारिया के सूने घर में दरवाजा तोड़कर चोरों ने चांदी के जेवरात सहित मोबाइल चोरी कर लिया था. शहपुरा पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर जेवर बरामद कर लिए हैं. दोनों चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. शहपुरा थाना प्रभारी शिवलाल मरकाम ने प्रेसवार्ता आयोजित करके ये जानकारी दी.
सूने मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर, गहने चोरी
पुलिस के अनुसार मानिकपुर के पास सरई गांव में 6 मार्च 2024 की रात को दोनों चोर संजय झारिया के घर का ताला तोड़कर घुस गए. पूरा परिवार किसी काम से बाहर था. चोरों ने सूने घर से जेवर व मोबाइल चोरी कर लिया. इसके बाद पुलिस में शिकायत की गई. मुखबिर की सूचना पर शहपुरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोच लिया. पुलिस ने दोनों से कई घंटे तक पूछताछ की. हालांकि इनसे किसी और वारदात का खुलासा नहीं हो सका.
ALSO READ: |