मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागपंचमी पर दिग्विजय सिंह की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह, किन नेताओं को बताया आस्तीन का सांप - Digvijay on Nagpanchami - DIGVIJAY ON NAGPANCHAMI

दिग्विजय सिंह ने नागपंचमी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि धोखेबाजों से बचकर रहें. आस्तीन के सांपों से सावधान रहना जरूरी है. दिग्विजय सिंह का ये बयान कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के लिए माना जा रहा है.

Digvijay on Nagpanchami
दिग्विजय सिंह ने पार्टी छोड़ने वालों पर साधा निशाना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 9, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2024, 1:23 PM IST

ग्वाालियर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर ग्वालियर में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जो सुर्खियां बटोर रहा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आंदोलन में शामिल होने लहार जाने से पहले दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा "नागपंचमी पर आस्तीन के सांपों से बचकर रहें." बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को लहर में बड़ा आंदोलन कर रहे हैं. ये आंदोलन सरकार और प्रशासन की मनमानी के खिलाफ हो रहा है.

दिग्विजय सिंह ने नागपंचमी पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सलाह दी (ETV BHARAT)

लहार में कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन

लहार में होने वाले आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमाम नेता पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में दिग्विजय सिंह भी ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. नागपंचमी पर कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा "आज का दिन आदिवासी दिवस है. साथ ही साथ नागपंचमी भी है. इस दिन सभी लोग नाग की पूजा तो करें लेकिन आस्तीन के सांपों से बचकर रहें." बता दें कि सिंधिया के गढ़ में दिया ये बयान काफी अहम है.

ALSO READ:

उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाते हैं बड़े अधिकारी, इन्वेस्टर मीट का फायदा केवल इन्हें, जबलपुर में बोले दिग्विजय सिंह

संसद में दहाड़े शिवराज सिंह, बोले-खून से सने दिग्विजय सिंह के हाथ, छेड़ोगे तो छोड़ूंगा नहीं

दिग्विजय सिंह ने किस पर साधा निशाना

दिग्विजय सिंह के बयान को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही ग्वालियर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेताओं पर ये कटाक्ष है. प्रदेश कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के लिए भी ये बयान है. ये बयान देने के बाद दिग्विजय सिंह लहार के लिए रवाना हो गए. शुक्रवार को लहार में कांग्रेस की जनाक्रोश रैली में जाने से पहले कांग्रेस के बड़े नेता ग्वालियर में इकट्ठा हुए. दिग्गज नेताओं ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की.

Last Updated : Aug 9, 2024, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details