ग्वाालियर।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर ग्वालियर में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया, जो सुर्खियां बटोर रहा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के आंदोलन में शामिल होने लहार जाने से पहले दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर में कहा "नागपंचमी पर आस्तीन के सांपों से बचकर रहें." बता दें कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह शुक्रवार को लहर में बड़ा आंदोलन कर रहे हैं. ये आंदोलन सरकार और प्रशासन की मनमानी के खिलाफ हो रहा है.
लहार में कांग्रेस करेगी बड़ा प्रदर्शन
लहार में होने वाले आंदोलन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत तमाम नेता पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले में दिग्विजय सिंह भी ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. नागपंचमी पर कार्यकर्ताओं को सलाह देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा "आज का दिन आदिवासी दिवस है. साथ ही साथ नागपंचमी भी है. इस दिन सभी लोग नाग की पूजा तो करें लेकिन आस्तीन के सांपों से बचकर रहें." बता दें कि सिंधिया के गढ़ में दिया ये बयान काफी अहम है.
ALSO READ: |