रांची: झारखंड में दर्ज दो डिजिटल अरेस्ट कांड का खुलासा करते हुए सीआईडी की टीम ने बिहार से साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. शख्स का नाम पंकज कुमार है. वह बिहार में सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित भरपुरा टोला, चौरसिया पांच का रहने वाला है. उसके पास से कांड में इस्तेमाल सिम और मोबाइल के अलावा कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग के क्रेडेंशियल के अदान-प्रदान और साइबर ठगी से जुड़े व्हाट्सएप चैट भी मिले हैं.
दरअसल, रांची साइबर क्राइम थाना में 29 मई को कांड संख्या 145/2024 दर्ज हुआ था. जिसमें वादी को डिजिटल अरेस्ट कर 11 लाख रुपए की ठगी की गई थी. इसके बाद 19 जून को कांड संख्या 161024 दर्ज हुआ था. इसमें वादी से 1.78 करोड़ रुपए ठग लिए गये थे. साइबर अपराधी ने दोनों पीड़ितों को FEDEX COURIER SERVICE, MUMBAI ब्रांच का अधिकारी बनकर पीड़ितों के नाम एक पार्सल का हवाला देते हुए कहा था कि पार्सल में ड्रग्स है. फिर मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर एक शख्स ने वीडियों कॉल के जरिए धमकाया और घर में डिजिटल लॉक कर दिया. इसके बाद समय-समय पर बैंक से पैसे ट्रांसफर करवाए.
गिरफ्तार पंकज कुमार ने पुलिस को बताया कि उसने DIKSHUP ENTERPRISES नाम से एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनायी थी. इस कंपनी के नाम पर कॉर्पोरेट एकाउंट को एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस और इंडसइंड बैंक में खुलवा रखा था. इन खातों को सूरत, गुजरात और पटना के कुछ साइबर अपराधियों के जरिए telegram channel पर उपलब्ध CHINA के साइबर अपराधियों को बेच दिए गये.
जांच में यह भी जानकारी मिली कि ये लोग अपने चाईनीज सहयोगियों से APK यानी एंड्रॉयल पैकेज फाइल्स टेलीग्राम के माध्यम से हासिल करते थे. जिन्हें बैंक खातों के साथ पंजीकृत सिम कार्ड पर इंस्टॉल कर देते थे. इस एप के जरिए बैंक लेनदेन के लिए प्राप्त ओटीपी चाईनीज सहयोगियों को ऑटो फॉर्वर्ड हो जाता था.