झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिविल कोर्ट में सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी, दिए कड़े निर्देश - CIVIL COURT IN RANCHI

रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया है. इस दौरान कोर्ट प्रशासन को कई निर्देश दिए हैं.

CIVIL COURT IN RANCHI
सिविल कोर्ट में रांची रेंज डीआईडी व अन्य पुलिस अधिकारी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 22, 2024, 1:24 PM IST

रांची: राजधानी रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद डीआईजी ने कोर्ट में सुरक्षा को लेकर कई नए निर्देश जारी किए हैं.

अचानक कोर्ट पहुंचे डीआईजी

रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा को लेकर रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने औचक निरक्षण किया. डीआईजी के साथ कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, थानेदार आदिकांत महतो, कोर्ट टीओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. डीआईजी सिविल कोर्ट के तीनों प्रवेश द्वार में गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से लोगों के आने-जाने की जानकारी ली. जहां डीआईजी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि कोर्ट आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें. अगर कोई व्यक्ति बैग या फिर अन्य चीजें लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहा है तो उसकी जांच करने के बाद ही उसे अंदर जाने दें.

डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोर्ट रूम के पास जिनकी ड्यूटी रहेगी, वह हर किसी की जांच करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दें. डीआईजी ने बताया कि कोर्ट परिसर में पांच सौ सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. जिनसे पूरी निगरानी की जा रही है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया हैं कि वे इस पर निगरानी रखेंगे. कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें. जरूरत पड़ी तो उसे पकड़कर थाना के हवाले कर दें.

डीजीपी का है निर्देश

गौरतलब है कि झारखंड के सभी जिलों में कोर्ट परिसर और जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की थी. इस दौरान डीजीपी ने रेंज डीआईजी स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी रेंज डीआईजी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के जिलों में जितने भी व्यवहार न्यायालय, आवासीय परिसर व न्यायाधीश हैं, उन सभी की मॉनटरिंग करेंगे. साथ ही उन सभी की सुरक्षा से संबंधित समेकित प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे. इसी कड़ी में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पहले चरण में रांची सिविल कोर्ट का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय लोक अदालतः विवाद के बाद आपस में मिले पति-पत्नी, हजारों लंबित मामलों का हुआ निपटारा

ये भी पढ़ें-रांची सिविल कोर्ट का डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, कई तरह की खामियां पाई गई, व्यवस्था दुरुस्त करने का दिया निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details