रांची: राजधानी रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया. जायजा लेने के बाद डीआईजी ने कोर्ट में सुरक्षा को लेकर कई नए निर्देश जारी किए हैं.
अचानक कोर्ट पहुंचे डीआईजी
रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा को लेकर रांची डीआईजी अनूप बिरथरे ने औचक निरक्षण किया. डीआईजी के साथ कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, थानेदार आदिकांत महतो, कोर्ट टीओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. डीआईजी सिविल कोर्ट के तीनों प्रवेश द्वार में गए और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से लोगों के आने-जाने की जानकारी ली. जहां डीआईजी ने मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि कोर्ट आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें. अगर कोई व्यक्ति बैग या फिर अन्य चीजें लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहा है तो उसकी जांच करने के बाद ही उसे अंदर जाने दें.
डीआईजी अनूप बिरथरे ने बताया कि पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोर्ट रूम के पास जिनकी ड्यूटी रहेगी, वह हर किसी की जांच करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दें. डीआईजी ने बताया कि कोर्ट परिसर में पांच सौ सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. जिनसे पूरी निगरानी की जा रही है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया हैं कि वे इस पर निगरानी रखेंगे. कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें. जरूरत पड़ी तो उसे पकड़कर थाना के हवाले कर दें.