झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीआईजी ने किया निरीक्षण, वकील पर हुआ था हमला - Dhanbad court security inspection

Dhanbad court security inspection. बोकारो डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने धनबाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. वकील पर हमले के बाद ये निरीक्षण किया गया.

Dhanbad court security inspection
Dhanbad court security inspection

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 21, 2024, 7:32 AM IST

धनबाद कोर्ट का डीआईजी ने किया निरीक्षण

धनबाद:बोकारो डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने सुरक्षा के मद्देनजर धनबाद कोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत धनबाद मुख्यालय डीएसपी उनके साथ रहे. डीआईजी ने कोर्ट के मुख्य गेट से लेकर मंडल कारा साइड गेट तक कोर्ट परिसर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है.

'कोर्ट की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता'

डीआईजी ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है और जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने का काम किया जा रहा है. कोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर दरवाजे आदि लगाये जायेंगे. निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं से भी बातचीत की जायेगी. कोर्ट में तैनात जज और आने वाले वकील मुवक्किल की सुरक्षा बेहतर रहे, इसका पुलिस पूरा ख्याल रख रही है.

वकील पर हुआ था हमला

आपको बता दें कि दो दिन पहले वकील परिमल आचार्य पर हमला हुआ था. जिसमें तीन-चार लोगों ने वकील की पिटाई कर दी थी. जिसके चलते वकीलों ने हंगामा भी किया. मामला वकील और आरोपी के बीच जमीन विवाद से जुड़ा था. हालांकि कोर्ट में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. वकील पर हमले को लेकर प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी सजग है.

यह भी पढ़ें:धनबाद कोर्ट कैंपस में वकील पर हमला, पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी, जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

यह भी पढ़ें:धनबाद कोर्ट का एसएसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी मिले गायब

यह भी पढ़ें:रणक्षेत्र बना धनबाद सिविल कोर्ट परिसरः महिला वकील से भिड़ गयीं मुवक्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details