धनबाद:बोकारो डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा ने सुरक्षा के मद्देनजर धनबाद कोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी एचपी जनार्दनन समेत धनबाद मुख्यालय डीएसपी उनके साथ रहे. डीआईजी ने कोर्ट के मुख्य गेट से लेकर मंडल कारा साइड गेट तक कोर्ट परिसर का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से भी जानकारी ली. उन्होंने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है.
'कोर्ट की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता'
डीआईजी ने कहा कि कोर्ट की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है. समय-समय पर निरीक्षण किया जाता है. कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है और जो कमियां हैं, उन्हें दूर करने का काम किया जा रहा है. कोर्ट की सुरक्षा में लगे सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई जाएगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर दरवाजे आदि लगाये जायेंगे. निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. सुरक्षा को लेकर अधिवक्ताओं से भी बातचीत की जायेगी. कोर्ट में तैनात जज और आने वाले वकील मुवक्किल की सुरक्षा बेहतर रहे, इसका पुलिस पूरा ख्याल रख रही है.
वकील पर हुआ था हमला