गुरुग्राम:खराब होते वायु प्रदूषण को सुधारने के लिए गुरुग्राम प्रशासन ने अहम योजना बनाई है. जिला उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुग्राम की सड़कों पर ट्रैफिक कम करने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए डीजल ऑटो को पूरी तरह से बैन करने का फैसला किया है. गुरुग्राम में डीजल ऑटो बैन करने के मुद्दे पर जिला उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए.
गुरुग्राम में डीजल ऑटो बैन होंगे: गुरुग्राम प्रशासन के मुताबिक शहर के खराब होते वायु स्तर का एक कारण डीजल ऑटो भी हैं. सीक्यूएम के आदेशों के बाद जनवरी 2022 के बाद से गुरुग्राम में डीजल ऑटो के रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी. डीजल ऑटो को गुरुग्राम में बंद करने के लिए 2 साल का समय भी दिया गया था, ताकि ऑटो चालकों को सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो को लेने का समय मिल सके.
डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक: गुरुग्राम डीसी अजय कुमार के मुताबिक सीक्यूएम के आदेशों के बाद शहर में डीजल ऑटो बैन करने के मुद्दे पर संबंधित विभाग के साथ ऑटो यूनियन के मेंबर्स को भी बैठक में शामिल किया गया था. अब 31 दिसंबर 2024 तक शहर में डीजल ऑटो को बैन करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए हैं.