भिलाई :भिलाई चरोदा के आदर्श नगर में 18 लोग उल्टी दस्त से पीड़ित पाए गए हैं. जिसमें चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं 14 लोगों का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. आपको बता दें कि भिलाई चरोदा आदर्श नगर के वार्ड नंबर 23 में अचानक कुछ लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई.जिसके बाद सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.इनमें से चार की हालत गंभीर थी.जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.वहीं अन्य 14 लोगों को दवाईयां देकर घर में रहने की हिदायत दी गई है.
प्रभावित क्षेत्र में लगभग 900 मकान :भिलाई-चरोदा के वार्ड-23 की आबादी करीब 4000 है. यहां लगभग 900 मकान हैं. इसमें हाउसिंग बोर्ड का क्षेत्र भी शामिल है. जिस वार्ड के लोग पीड़ित हुए वहां दो अलग-अलग संपवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है. वार्ड में करीब 50 घरों में जल आवर्धन योजना का पानी भी पहुंचता है. वहीं जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज दानी ने कहा कि डायरिया की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम, चरोदा-भिलाई 3 की संयुक्त टीम ने डोर टू डोर सर्वेक्षण किया है.