यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में गांव मुकरामपुर में डायरिया फैलने से लोग दहशत में आ गए हैं. लगातार डायरिया के केस बढ़ने से और एक व्यक्ति की मौत होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है. जिसको पीने से लोग बीमार हो रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं बारिश के बारे में संबंधित अधिकारी को जानकारी भी दी गई. लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया. आलम ये है कि गांव के करीब 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं.
65 वर्षीय शख्स की मौत: मृतक के परिजनों ने कहा कि गंदा पानी पीने की वजह से उनके भाई की मृत्यु हो गई है. कई दिनों से पीने के पानी में दिक्कत आ रही है. जबसे बरसात हुई उसके बाद से गांव में एक के बाद एक ग्रामीण बीमार होना शुरू हो गए. उन्होंने कहा कि कई लोग अस्पताल में भर्ती है. उन्होंने कहा कि पानी के पाइप में लीकेज होने के कारण ही यह समस्या ज्यादा हुई है. बुखार, उल्टी, दस्त, शरीर में जकड़न महसूस हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकारी अधिकारी अब यहां पहुंचकर सैंपल ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी में कीड़े निकल रहे हैं. उन्होंने कहा की कई बार ट्यूबवेल ऑपरेटर को भी कहरब पानी को लेकर शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने कहा की यह बीमारी सीधा किडनी पर असर कर रही है. जिससे ज़्यादा नुक्सान हो रहा है.