झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुमारधुबी स्टेशन पर जल्द होगा धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव! सांसद ढुलू महतो ने लोगों को दिया भरोसा - Dhanbad Patna Intercity train - DHANBAD PATNA INTERCITY TRAIN

MP Dhullu Mahato demand from Railway Minister. धनबाद के कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर जल्द धनबाद पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव होगा. सांसद ढुलू महतो ने रेल मंत्री से इसकी मांग की है. लंबे समय से इस ट्रेन के ठहराव की मांग हो रही है.

Dhanbad Patna Intercity train
कुमारधुबी रेलवे स्टेशन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 1:57 PM IST

धनबाद:सांसद ढुलू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा.

कुमारधुबी स्टेशन पर पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव (ईटीवी भारत)

लंबे समय से हो रही ट्रेन की मांग

दरअसल, कोयलांचल धनबाद को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग लंबे समय से हो रही है. कुमारधुबी की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है. वर्तमान में यहां कई ऐसे संस्थान हैं, जहां हजारों मजदूर कार्यरत हैं, जो उत्तर बिहार से आते हैं. लेकिन आज तक उत्तर बिहार को जोड़ने वाली एक भी सुबह की ट्रेन का ठहराव कुमारधुबी स्टेशन पर नहीं हुआ है. जिसको लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने आंदोलन भी किया. लेकिन अब तक ठहराव नहीं हुआ है.

इन इलाकों में डीवीसी, एमपीएल, एसीसीएल, बीसीसीएल, मैथन डैम और पंचेत डैम समेत कई संस्थान मौजूद हैं. इन संस्थानों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर उत्तर बिहार से आते हैं. वर्षों से उत्तर बिहार को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन की मांग हो रही है. वर्तमान में मौर्या एक्सप्रेस रात में और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सुबह 4:20 बजे चलती है, उसके बाद उत्तर बिहार को जोड़ने वाली कोई सीधी ट्रेन नहीं है, पटना इंटरसिटी सुबह 8:45 बजे पश्चिम बंगाल के बराकर में रुकती है. यहां के यात्री बराकर पहुंच कर ट्रेन पकड़ने को मजबूर हैं, जबकि आसनसोल से धनबाद के बीच अगर सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है तो वह कुमारधुबी स्टेशन है.

क्या कहते हैं यात्री

कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर यात्री वीरेंद्र अटल ने बताया कि कुमारधुबी स्टेशन सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है, फिर भी रेलवे विभाग द्वारा इसे उपेक्षित किया गया है. मैं रेल मंत्रालय से मांग करता हूं कि पटना इंटरसिटी का ठहराव कुमारधुबी में हो ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके.

इस मुद्दे पर प्रो. अरुण कुमार का कहना है कि कुमारधुबी क्षेत्र औद्योगिक क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. यहां पर अधिकतर मजदूर उत्तर बिहार से आते हैं, लेकिन आज तक उत्तर बिहार को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन कुमारधुबी को नहीं दी गई है. पूर्व सांसद से लगातार मांग होती रही है कि पटना इंटरसिटी का ठहराव हो, लेकिन आज तक इस पर ध्यान नहीं दिया गया है. यहां तक ​​कि वनांचल एक्सप्रेस का ठहराव भी बंद कर दिया गया है. मैं वर्तमान नवनिर्वाचित सांसद ढुलू महतो से मांग करता हूं कि इस मुद्दे को सदन में उठाएं और जल्द से जल्द पटना इंटरसिटी का ठहराव कुमारधुबी में किया जाए.

जल्द होगा ट्रेन का ठहराव-सांसद

धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा कि पटना इंटरसिटी ट्रेन कुमारधुबी स्टेशन पर नहीं रुक रही है, जिसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णवी से बातचीत चल रही है, जल्द ही यह ट्रेन कुमारधुबी में रुकेगी क्योंकि मजदूरों का दर्द हमसे ज्यादा कोई नहीं समझ सकता. जल्द से जल्द यह ट्रेन रुकेगी.

यह भी पढ़ें:

Dhanbad News: कुमारधुबी स्टेशन पर जल्द लंबी दूरी की ट्रेनों का होगा ठहराव, अमृत योजना के तहत स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, बाराकर कुमारधुबी रेलखंड पर 28 अगस्त को मेगा ब्लॉक से कई ट्रेनों के रूट में किया बदलाव

Dhanbad: कुमारधुबी क्षेत्र के नया नगर में चला रेलवे का बुलडोजर, टूटते आशियानों को देख आंसू बनकर छलका विस्थापितों का दर्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details