धनबाद:सांसद ढुलू महतो ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की. सांसद ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव होगा.
लंबे समय से हो रही ट्रेन की मांग
दरअसल, कोयलांचल धनबाद को उत्तर बिहार से जोड़ने वाली पटना इंटरसिटी ट्रेन का ठहराव कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर कराने की मांग लंबे समय से हो रही है. कुमारधुबी की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है. वर्तमान में यहां कई ऐसे संस्थान हैं, जहां हजारों मजदूर कार्यरत हैं, जो उत्तर बिहार से आते हैं. लेकिन आज तक उत्तर बिहार को जोड़ने वाली एक भी सुबह की ट्रेन का ठहराव कुमारधुबी स्टेशन पर नहीं हुआ है. जिसको लेकर कुछ राजनीतिक दलों ने आंदोलन भी किया. लेकिन अब तक ठहराव नहीं हुआ है.
इन इलाकों में डीवीसी, एमपीएल, एसीसीएल, बीसीसीएल, मैथन डैम और पंचेत डैम समेत कई संस्थान मौजूद हैं. इन संस्थानों में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर उत्तर बिहार से आते हैं. वर्षों से उत्तर बिहार को जोड़ने वाली सीधी ट्रेन की मांग हो रही है. वर्तमान में मौर्या एक्सप्रेस रात में और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सुबह 4:20 बजे चलती है, उसके बाद उत्तर बिहार को जोड़ने वाली कोई सीधी ट्रेन नहीं है, पटना इंटरसिटी सुबह 8:45 बजे पश्चिम बंगाल के बराकर में रुकती है. यहां के यात्री बराकर पहुंच कर ट्रेन पकड़ने को मजबूर हैं, जबकि आसनसोल से धनबाद के बीच अगर सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है तो वह कुमारधुबी स्टेशन है.
क्या कहते हैं यात्री
कुमारधुबी रेलवे स्टेशन पर यात्री वीरेंद्र अटल ने बताया कि कुमारधुबी स्टेशन सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है, फिर भी रेलवे विभाग द्वारा इसे उपेक्षित किया गया है. मैं रेल मंत्रालय से मांग करता हूं कि पटना इंटरसिटी का ठहराव कुमारधुबी में हो ताकि क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सके.