राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामला, 10 हजार के इनामी धर्मवीर गुर्जर को पुलिस ने दबोचा - Rinku Gurjar murder case

धौलपुर में पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने बहुचर्चित रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी धर्मवीर सिंह गुर्जर के गिरफ्तार किया है.

Rinku Gurjar murder case
Rinku Gurjar murder case

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 6:35 PM IST

धौलपुर. जिले की सोने का गुर्जा थाना पुलिस एवं क्यूआरटी टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बहुचर्चित रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामले में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी धर्मवीर सिंह गुर्जर को बाबू महाराज मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. क्यूआरटी टीम प्रभारी भंवर सिंह ने बताया कि आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष सौ दिवसीय अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया सोमवार को क्यूआरटी टीम को मुखबिर से गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामले में फरार आरोपी 25 वर्षीय धर्मवीर सिंह गुर्जर पुत्र बनवारी लाल गुर्जर निवासी रहल जंगल में बाबू महाराज मोड़ के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. मुखबिर की सटीक सूचना पर सोने का गुर्जा थाना पुलिस को साथ लेकर मौके पर रवाना हुए. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर हत्या आरोपी धर्मवीर गुर्जर को दबोच लिया. उन्होंने बताया आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कंचनपुर थाना को सुपुर्द कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर में दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, पीट-पीट कर की थी रिंकू गुर्जर की हत्या

यह है मामला :27 नवंबर 2023 को जमीनी विवाद को लेकर कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव रहल में रिंकू गुर्जर एवं धर्मवीर गुर्जर में विवाद हुआ था. मामूली विवाद के दौरान धर्मवीर पक्ष के लोगों ने रिंकू गुर्जर पर लाठी डंडों से पीट कर जानलेवा हमला किया था. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में रिंकू गुर्जर की मौत हो गई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद वारदात का मुख्य आरोपी धर्मवीर गुर्जर फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर धौलपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10 हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था. बता दें कि रिंकू गुर्जर हत्याकांड मामले में पुलिस पूर्व में करीब आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details