बोकारो:जिले के गोमिया प्रखंड में हजारीबाग और बोकारो को जोड़ने वाला पुल टूट कर गिर गया. इससे सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जिस पुल का हिस्सा गिरा है, वह पुल डुमरी और ढ़ेंढ़ें गांव को जोड़ता है. पुल टूटने से दोनों गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया है.
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के भी बह जाने की भी सूचना है. जिसे बचा लिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुल टूट जाने से बोकारो से रांची एक भी बस नहीं जा सकी. करीब हजारों की आबादी वाला ढ़ेंढ़ें गांव अब एक दूसरे से पूरी तरह कट गया है. मालूम हो कि इस पुल का निर्माण 2012 में हुआ था.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक व्यक्ति अपने खेत जा रहा था. इसी दौरान पुल का वह हिस्सा गिर गया, जिससे वह किसान भी उस नदी में डूब गया. किसान का नाम मोहरी लाल प्रजापति बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मोहरी लाल प्रजापति की तलाश की और उसे नदी से बाहर निकाला.
ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि यह पुल सुबह 5 से 6 बजे के बीच गिरा, जिसमें मोहरी लाल प्रजापति नामक ग्रामीण जो अपने खेत जा रहा था, पुल के टूटने से बह गया. इस पुल में कुल 6 खंभे थे जिसमें से बीच वाला बह गया. जिससे पुल का ऊपरी हिस्सा नदी में डूब गया. खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई अधिकारी या थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.