झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो और हजारीबाग को जोड़ने वाला पुल बहा, सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क टूटा - Bridge collapsed in Bokaro - BRIDGE COLLAPSED IN BOKARO

बोकारो और हजारीबाग को जोड़ने वाले ढ़ेंढ़ें गांव का पुल का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. इससे गांव के सैकड़ों लोगों का संपर्क टूट गया है. एक व्यक्ति के भी नदी में बहने की खबर है, जिसे बचा लिया गया है.

Bridge collapsed in Bokaro
बोकारो में पुल गिरा (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 3, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 1:34 PM IST

बोकारो:जिले के गोमिया प्रखंड में हजारीबाग और बोकारो को जोड़ने वाला पुल टूट कर गिर गया. इससे सैकड़ों ग्रामीणों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. जिस पुल का हिस्सा गिरा है, वह पुल डुमरी और ढ़ेंढ़ें गांव को जोड़ता है. पुल टूटने से दोनों गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया है.

बोकारो में पुल गिरा (ईटीवी भारत)

जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति के भी बह जाने की भी सूचना है. जिसे बचा लिया गया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. पुल टूट जाने से बोकारो से रांची एक भी बस नहीं जा सकी. करीब हजारों की आबादी वाला ढ़ेंढ़ें गांव अब एक दूसरे से पूरी तरह कट गया है. मालूम हो कि इस पुल का निर्माण 2012 में हुआ था.

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार एक व्यक्ति अपने खेत जा रहा था. इसी दौरान पुल का वह हिस्सा गिर गया, जिससे वह किसान भी उस नदी में डूब गया. किसान का नाम मोहरी लाल प्रजापति बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मोहरी लाल प्रजापति की तलाश की और उसे नदी से बाहर निकाला.

ग्रामीण अनिल कुमार ने बताया कि यह पुल सुबह 5 से 6 बजे के बीच गिरा, जिसमें मोहरी लाल प्रजापति नामक ग्रामीण जो अपने खेत जा रहा था, पुल के टूटने से बह गया. इस पुल में कुल 6 खंभे थे जिसमें से बीच वाला बह गया. जिससे पुल का ऊपरी हिस्सा नदी में डूब गया. खबर लिखे जाने तक अभी तक कोई अधिकारी या थाना पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है.

Last Updated : Aug 3, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details