गाजीपुर: धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के कब्र पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. मुख्तार अंसारी के परिजनों सांसद अफजाल अंसारी, मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी और मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से मुलाकात की. धर्मेंद्र यादव ने मुख्तार अंसारी के मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से हाई कोर्ट के जस्टिस से जांच करने की मांग की.
मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले सपा नेता धर्मेंद्र यादव:पूर्व सांसद व सपा नेता धर्मेंद्र सिंह यादव सोमवार को गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास मोहम्मदाबाद के फाटक पर पहुंचे. जहां पर उन्होंने गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी,मोहम्मदाबाद विधायक मन्नू अंसारी और मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके बाद उन्होंने मुख्तार अंसारी के कब्र पर जाकर फूल भी चढ़ाए. उसके बाद गाजीपुर मुख्यालय पहुंचकर एक निजी होटल में मीडिया से मुखातिब हुए.