भिवानी-महेंद्रगढ़ : हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है. साल 2019 में जीते धर्मबीर सिंह को एक बार फिर जन समर्थन मिला है. धर्मबीर सिंह तीसरी बार लगातार सांसद बने हैं. वे तीन बार विधायक भी रहे हैं. उन्होंने पहले भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देकर मात दी थी.
धर्मबीर सिंह ने राव दान सिंह को हराया: आपको बता दें कि 2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ दो अलग-अलग सीटें थी. मगर 2008 में हुए परिसीमन के बाद इन दोनों सीटों को मिलाकर एक कर लिया था. 2014 में मोदी की लहर में बीजेपी ने कांग्रेस को मात दी. धर्मबीर सिंह को 2014 में करीब 63 फीसदी मत मिले थे. जबकि उस वक्त श्रुति चौधरी को सिर्फ 25 फीसदी ही वोट मिल पाए थे. धर्मबीर सिंह 2019 में दूसरी बार चुने गए थे. यहां दोनों ही बार उन्होंने श्रुति चौधरी को कड़ी मात दी थी.
जीत का जश्न:सांसद धर्मबीर सिंह के निवास पर महिला कार्यकर्ताओं ने धर्मबीर सिंह की धर्मपत्नी मुन्नी देवी के साथ नाच-गाकर खुशी मनाई. मुन्नी देवी ने कहा कि धर्मबीर सिंह की जीत की खुशी में प्रत्येक जन की खुशी शामिल है. विशेषकर महिला वर्ग में खासी खुशी है. क्योंकि भाजपा शासनकाल में महिला उत्थान में अनेक योजनाएं लागू हुई. उन्होंने कहा कि धर्मबीर सिंह की जीत के बाद वे कल खाटू श्याम जाकर माथा टेकेंगे.