हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर फिर से बीजेपी का कब्जा...धर्मबीर सिंह ने राव दान सिंह को दी शिकस्त - Dharambir Singh won election - DHARAMBIR SINGH WON ELECTION

Dharambir Singh Won Election: भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह ने 40,000 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज कर ली है. यहां उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी राव दान सिंह को पराजित किया है. धर्मबीर सिंह लगातार तीसरी बार सांसद बने हैं.

dharambir-singh-won-election-from-bhiwani-mahendragarh-loksabha-election-result
भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट पर बीजेपी का कब्जा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 4, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jun 4, 2024, 10:41 PM IST

भिवानी-महेंद्रगढ़ : हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के धर्मबीर सिंह ने एक बार फिर जीत का परचम लहरा दिया है. साल 2019 में जीते धर्मबीर सिंह को एक बार फिर जन समर्थन मिला है. धर्मबीर सिंह तीसरी बार लगातार सांसद बने हैं. वे तीन बार विधायक भी रहे हैं. उन्होंने पहले भी कांग्रेस को कड़ी टक्कर देकर मात दी थी.

धर्मबीर सिंह ने राव दान सिंह को हराया: आपको बता दें कि 2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ दो अलग-अलग सीटें थी. मगर 2008 में हुए परिसीमन के बाद इन दोनों सीटों को मिलाकर एक कर लिया था. 2014 में मोदी की लहर में बीजेपी ने कांग्रेस को मात दी. धर्मबीर सिंह को 2014 में करीब 63 फीसदी मत मिले थे. जबकि उस वक्त श्रुति चौधरी को सिर्फ 25 फीसदी ही वोट मिल पाए थे. धर्मबीर सिंह 2019 में दूसरी बार चुने गए थे. यहां दोनों ही बार उन्होंने श्रुति चौधरी को कड़ी मात दी थी.

जीत का जश्न:सांसद धर्मबीर सिंह के निवास पर महिला कार्यकर्ताओं ने धर्मबीर सिंह की धर्मपत्नी मुन्नी देवी के साथ नाच-गाकर खुशी मनाई. मुन्नी देवी ने कहा कि धर्मबीर सिंह की जीत की खुशी में प्रत्येक जन की खुशी शामिल है. विशेषकर महिला वर्ग में खासी खुशी है. क्योंकि भाजपा शासनकाल में महिला उत्थान में अनेक योजनाएं लागू हुई. उन्होंने कहा कि धर्मबीर सिंह की जीत के बाद वे कल खाटू श्याम जाकर माथा टेकेंगे.

जीत पर जश्न (ETV BHARAT)

2019 के चुनावी नतीजे: 2019 के नतीजे की बात करें तो संसदीय क्षेत्र में 6वें चरण के तहत 12 मई को कुल 70.34 फीसदी मतदान हुआ था. इसमें बीजेपी उम्मीदवार धर्मबीर सिंह को 63.56 फीसदी मत मिले थे. उन्हें कुल सात लाख 36 हजार मत मिले थे. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी को 4 लाख 44 हजार 463 मतों से हार का सामना करना पड़ा था. श्रुति चौधरी को कुल 2 लाख 32 हजार 236 ही मत मिले थे.

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट में 9 विधानसभा क्षेत्र: भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र राजस्थान सीमा से सटा हुआ है. इस सीट में तीन जिलों के 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें भिवानी, चरखी दादरी, बाढ़ड़ा, तोशाम, लोहारु, अटेली, महेंद्रगढ़, नारनौल और नांगल चौधरी शामिल हैं. ये एक ग्रामीण संसदीय क्षेत्र है. इस संसदीय क्षेत्र की साक्षरता 76.45 प्रतिशत है. साल 2008 से पहले भिवानी और महेंद्रगढ़ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र हुआ करते थे. 2008 के परिसीमन के बाद भिवानी-महेंद्रगढ़ एक संयुक्त संसदीय क्षेत्र है.

ये भी पढ़ें:हुड्डा के गढ़ में फिर से "हुड्डा" का कब्जा...दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने लिया 2019 का बदला...रोहतक में 3 लाख से ज्यादा वोटों से BJP कैंडिडेट को दी मात

ये भी पढ़ें:करनाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले...हरियाण के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर ने जीता चुनाव

Last Updated : Jun 4, 2024, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details