धनबादः एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने बुधवार की देर रात धनबाद व्यवहार न्यायालय और मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
एसएसपी ने धनबाद व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसएसपी न्यायालय परिसर, कोर्ट हाजत, कोर्ट परिसर से जेल की ओर जाने वाली सड़क, न्यायालय परिसर की इंट्री और निकासी गेट, चहारदीवारी की ऊंचाई आदि का निरीक्षण किया.
बंदियों और मुलाकातियों पर रखें नजर
इस दौरान एसएसपी ने मंडल कारा और कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सुरक्षा से जुड़े कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. खासकर मंडल कारा से पेशी के लिए कोर्ट लाए जाने और पेशी के बाद मंडल कारा वापस पहुंचाने के दौरान बंदियों पर विशेष नजर रखने और बंदियों से मिलने वाले मुलाकातियों पर भी पैनी निगाह रखने का निर्देश दिया.
वॉच टावर से करें निगरानी