धन सिंह ने फहराया 101 फीट ऊंचा तिरंगा श्रीनगर: प्रदेश के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने श्रीनगर के गंगा दर्शन बैंड पर 101 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज और पार्क का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने पार्क के समीप की भूमि पर वंदे मातरम/भारत माता चौक निर्माण की घोषणा भी की.बसंत पंचमी के पर्व पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने 34.85 लाख की लागत से निर्मित राष्ट्रीय ध्वज एवं पार्क को जनता को सौंपा. उन्होंने भारत माता की जयकारों और वन्दे मातरम् की गूंज के बीच 101फीट उंचाई में तिरंगा फहराया.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में धन सिंह रावत ने कहा जब वह 2017 में उच्च शिक्षा मंत्री बने तो उन्होंने कॉलेजों में दो चीज अनिवार्य की. पहला वंदे मातरम और दूसरा तिरंगा फहराना. तब कई लोग उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और संसद तक गए. दोनों ही संस्थाओं ने माना कि इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. कॉलेजों के बाद अन्य स्थानों में तिरंगा फहराया जाने लगा है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में देशभक्तों के लिए काम हो रहा है. नगर निगम श्रीनगर वृहद स्वरूप ले रहा है. नगर में गंगा म्यूजियम बनाया जाएगा. इसके लिए उन्होंने 4.50 करोड़ रूपये दे दिए हैं. चार धाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों के लिए श्रीनगर बड़ा पड़ाव बन जाएगा. उन्होंने कहा नगर में 15 बड़े काम हो रहे हैं. श्रीनगर में सात नए पार्क बनाए जाएंगे. शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में भी पार्क बनेंगे. गंगा दर्शन बैंड में खाली भूमि पर चौक बनाया जाएगा. डॉ रावत ने कहा श्रीनगर में घरेलू गैस पाइप लाइन बिछाई जाएगी. सीवर लाइन का भी काम होगा. उन्होंने कहा गोला बाजार को बहुत आकर्षक बनाया जाएगा. अगले सात महीनों में गोला बाजार का स्वरूप बदल जाएगा.
धन सिंह रावत ने कहा जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा और पीडब्ल्यूडी के ईई केएस नेगी के विशेष प्रयासों से गंगा दर्शन पार्क का निर्माण तय समय पर हुआ है. उप जिलाधिकारी/नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने मंत्री और जनता को धन्यवाद ज्ञापित किया. गंगा आरती समिति अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी ने शहर के विकास में योगदान के लिए मंत्री का आभार जताया. पीडब्ल्यूडी पाबों के अधिशासी अभियंता केएस नेगी ने बताया राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई 30 फीट और चौड़ाई 20 फीट है.