धमतरी:सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक ने सरकार से खास डिमांड की है. विधायक अम्बिका मरकाम ने एक बार फिर अपनी सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया है. विधायक का कहना है कि उन्हें परमानेंट सुरक्षा बल दिया जाए. क्योंकि वो लगातार संवेदनशील इलाकों का भ्रमण करती रहती हैं. इसके लिए उनके पास पर्याप्त सुरक्षा बल नहीं है. सुरक्षा को लेकर विधायक ने गृह मंत्री विजय शर्मा से भी मुलाकात की है.
विधायक ने की सुरक्षा की मांग: सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम की मांग है कि उन्हें 1 से 4 सुरक्षा जवानों का बल परमानेंट दिया जाए. उन्होंने कहा है कि पूर्व विधायकों को सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है, लेकिन नक्सल प्रभावित विधायक होने के कारण उनके पास सुरक्षा व्यवस्था कम है. फिलहाल सरकार की ओर से उन्हें 3 पीएसओ दिए गए हैं, लेकिन उन्हें इतनी सुरक्षा कम लगती है. विधायक ने सिहावा को नक्सल प्रभावित इलाका बता कर 1- 4 के बल की सुरक्षा की मांग की है. हालांकि संवेदनशील इलाकों में दौरे के लिए उन्हें जिला पुलिस पूरी सुरक्षा देती है, फिर भी महिला विधायक को लगता है कि इन्हें ज्यादा बल और फॉलो गार्ड दिया जाना चाहिए.