धमतरी: नशेड़ियों और गुंडों की गुंडागर्दी पर अब लगाम लगाने की तैयारी धमतरी पुलिस ने शुरु कर दी है. नशे में हिंसा और अपराध करने वाले गुंडों के खिलाफ अब महिला कमांडों की तैनाती हर वार्ड में की जाएगी. आठ साल पहले भी ठीक इसी तरह का प्रयोग पुलिस ने धमतरी जिले में किया है. एक बार फिर ऐसा ही प्रयोग पुलिस अब आठ साल बाद वापस दोहराने वाली है. पुलिस की कोशिश है कि अपराध और नशे में होने वाली हिंसा के आंकड़ों में कमी लाई जाए. सामाजिक अपराध को रोकना भी पुलिस का एक बड़ा मकसद है.
शराबियों के खिलाफ महिला कमांडो संभालेंगी मैदान: आठ साल पहले गांव और शहर के वार्डों में महिला कमांडो की टीम रात में पेट्रोलिग करती थी. ये टीम गली मोहल्लों में नशा करते लोगों को पकड़ती थी. उस दौर में सामाजिक अपराध रोकने में ये प्रयोग कारगर साबित हुआ. बाद में कुछ कारणों के चलते इसे बंद कर दिया गया. पर अब एक बार फिर से इस प्रयोग को दोहराने की तैयारी पुलिस कर चुकी है. शहर और गांव के लोग नशे में हिंसा करने वाले नशेड़ियों से तंग आ चुके हैं. आए दिन होने वाली वारदातों से भी पुलिस परेशान है.