धमतरी: धमतरी पुलिस ने साल के शुरुआत से नशे के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. बुधवार को धमतरी पुलिस ने नशे क सामान को नष्ट करने की कार्रवाई की है. कुल सात केसों में जब्त 68 किलो से ज्यादा गांजा को नष्ट किया गया. इसके साथ ही 3312 नग नशीली कैप्सूल को भी नष्टीकरण किया गया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत जिले में की गई कार्रवाई में नशीली दवाओं को जब्त किया गया था. जब्त नशीली दवाओं और सामान को नष्ट किया गया है. धमतरी के एसपी आंजनेय वार्ष्णेय और एएसपी एमएस चंद्रा की मौजूदगी में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
प्लांट की भट्टी में जलाए गए मादक पदार्थ: नशे के इन सामानों को निजी प्लांट की भट्टी में जलाया गया. इसमें कुल 68 किलो गांजा और नशीली दवाई थी. इस कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय मौजूद रहे. इनके साथ नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्र और सहायक आबकारी अधिकारी प्रदुमन नेताम भी मौजूद रहे.
नशे से दूर रहने की अपील: इस कार्रवाई के दौरान धमतरी पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की है. धमतरी पुलिस ने नशे के खिलाफ एक्शन में जब्त नशीली दवाइयों और गांजे को नष्ट कर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. छत्तीसगढ़ पुलिस लोगों को नशे से दूर रहने के खिलाफ जागरुक कर रही है. जिससे लोगों की जिंदगी बच सके. आने वाले समय में भी धमतरी पुलिस इस तरह की कार्रवाई करने की बात कह रही है.