छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की लामबंदी, कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, हड़ताल की दी चेतावनी - Dhamtari District Hospital - DHAMTARI DISTRICT HOSPITAL

धमतरी जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कलेक्टर पर डॉक्टरों ने वेतन काटने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही डॉक्टर ने काम बंद करने की चेतावनी दी है.

DHAMTARI DISTRICT HOSPITAL
धमतरी जिला अस्पताल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 10:54 PM IST

धमतरी जिला अस्पताल के डॉक्टर्स की मोर्चाबंदी (ETV BHARAT)

धमतरी: धमतरी में जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रशासन को हड़ताल की चेतावनी दी है. सभी डॉक्टर कलेक्टर नम्रता गांधी से नाराज हैं और उन पर बदसलूकी का आरोप लगा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि पिछले दिनों कलेक्टर ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन समेत 16 डॉक्टरों को नोटिस थमा दिया था. इसके अलावा जो डॉक्टर्स अस्पताल से गैर हाजिर थे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. इसी बात से जिला अस्पताल के डॉक्टर्स नाराज हैं और उन्होंने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है.

कलेक्टर पर लगाया बदसलूकी का आरोप: जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कलेक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाया है. उन्होंने जिला अस्पताल के रोस्टर को नियमित रखने की मांग की है.

"बीते कुछ दिनों से कलेक्टर एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डॉक्टर्स से किये गए दुर्व्यवहार से वे आहत हैं. डॉक्टरों को बिना लिखित आदेश के अपने कक्ष में बुलाकर स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही अपमानित किया गया. इसके अलावा विभागीय स्पष्टीकरण सह एक्नॉलेजमेंट को फाड़ दिया गया. बिना उचित कारण के चिकित्सकों की तीन दिनों की सैलरी काटी गई. हम डॉक्टर निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे है.": डॉ प्रीताम्बर प्रधान, जिला अस्पताल धमतरी

डॉक्टरों ने चार जून से हड़ताल की दी चेतावनी: डॉक्टरों ने चार जून से हड़ताल की चेतावनी दी है. उन्होंने इस बाबत मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. जिसमें कलेक्टर और कलेक्टर प्रतिनिधि पर डॉक्टरों से बदसलूकी का आरोप लगाया गया है. इसके तहत ही उन्होंने कलमबंद हड़ताल पर जाने की सूचना सीएम के प्रधान सचिव को दी है.

जिला अस्पताल में लापरवाही पड़ी भारी, कलेक्टर ने सिविल सर्जन समेत 18 लोगों को थमाया नोटिस

Diarrhea Outbreak In Dhamtari: धमतरी के इस गांव में डायरिया का कहर, अब तक 40 लोग बीमार

धमतरी में सिविल सर्जन को हटाने का फैसला कलेक्टर ने लिया वापस

ABOUT THE AUTHOR

...view details