देहरादून:उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन और तीर्थाटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) प्रमुख हिल स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं. सीएम धामी ने कहा मसूरी, औली, जोशीमठ, धनौल्टी, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे प्रमुख स्थलों पर शीतकाल में बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखा जाये. इसे लेकर यूपीसीएल को निर्देश दिये. जिसके बाद यूपीसीएल ने इन क्षेत्रों में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय इकाइयों को अलर्ट किया है.
उत्तराखण्ड के चार धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीसीएल ने हाई अलर्ट मोड में कार्य योजना बनाई है. सभी 33/11 केवी उपसंस्थानों और 11 केवी लाइनों का नियमित निरीक्षण कर विद्युत व्यवधान को न्यूनतम किया जा रहा है.