उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिल स्टेशनों में चाक चौबंद होंगी व्यवस्थाएं, विंटर टूरिज्म के लिए सरकार ने कसी कमर, UPCL को निर्देश जारी - UTTARAKHAND WINTER SEASON

सीएम धामी ने हिल स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा, यूपीसीएल ने क्षेत्रीय इकाइयों को किया अलर्ट

UTTARAKHAND WINTER SEASON
विंटर टूरिज्म के लिए एक्शन में धामी सरका (फोटो क्रेडिट @ukcmo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 8, 2024, 4:48 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन और तीर्थाटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) प्रमुख हिल स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश दिये हैं. सीएम धामी ने कहा मसूरी, औली, जोशीमठ, धनौल्टी, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे प्रमुख स्थलों पर शीतकाल में बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री पहुंचते हैं. ऐसे में उन्हें कोई परेशानी न हो इसे ध्यान में रखा जाये. इसे लेकर यूपीसीएल को निर्देश दिये. जिसके बाद यूपीसीएल ने इन क्षेत्रों में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रीय इकाइयों को अलर्ट किया है.

उत्तराखण्ड के चार धामों के शीतकालीन पूजा स्थलों में भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए यूपीसीएल ने हाई अलर्ट मोड में कार्य योजना बनाई है. सभी 33/11 केवी उपसंस्थानों और 11 केवी लाइनों का नियमित निरीक्षण कर विद्युत व्यवधान को न्यूनतम किया जा रहा है.

पर्यटन स्थलों पर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए यूपीसीएल ने आकस्मिक स्थितियों में त्वरित समाधान के उपाय सुनिश्चित किए हैं। कंडक्टर, केबल, पोल, और ट्रांसफॉर्मर जैसी सामग्रियों को सभी प्रमुख स्थलों पर उपलब्ध रखा है. शीतकालीन पर्यटन स्थलों की विद्युत लाइनों की स्थिति पर नियमित निगरानी की जा रही है. लॉपिंग-चॉपिंग जैसे कार्यों को समय पर पूरा कर, पेड़ों और टहनियों से विद्युत लाइनों पर पड़ने वाले प्रभाव को रोका जा रहा है.

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि सभी अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता अपने-अपने क्षेत्रों में त्वरित निरीक्षण सुनिश्चित करें. किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए कार्यबल और संसाधनों को तैयार रखा गया है.

पढ़ें-शीतकालीन चारधाम यात्रा से बढ़ेगा टूरिज्म, सरकार की होगी बंपर कमाई, ये होंगे अहम पड़ाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details