उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग जिले में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार, अपग्रेड होंगे दो हेल्थ सेंटर्स, सरकार ने दी मंजूरी - Health Services in Rudraprayag - HEALTH SERVICES IN RUDRAPRAYAG

उखीमठ और चोपता में बढ़ाई जाएंगी सुविधाएं, काण्डई बच्छणस्यूं में खुलेगा पीएचसी

HEALTH SERVICES IN RUDRAPRAYAG
रुद्रप्रयाग जिले में होगा स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 4, 2024, 7:55 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. सरकार से मिली मंजूरी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उखीमठ और चोपता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा. जिसके तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही ग्राम पंचायत काण्डई बच्छणस्यूं में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी मंजूरी मिल गई है.

उखीमठ और चोपता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने और नया पीएचसी खोलने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार ने जनसंख्या मानकों में शिथिलता देते हुए रुद्रप्रयाग जिले में चिकित्सा इकाईयों को अपग्रेड करने और नई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दी है.

धन सिंह रावत ने कहा इससे दूरस्थ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को बल मिलेगा, साथ ही एक बड़ी आबादी को स्थानीय स्तर पर ही उपचार और सरकार के टीकाकरण अभियान को तेजी से संचालित किया जा सकेगा. चिकित्सा केंद्रों के अपग्रेड और नई पीएचसी स्थापना के लिए विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मानकों के अनुरूप अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओ को उपलब्ध कराने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए.

पढे़ं-अगले दो साल में शुरू होंगे उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज, बढ़ाई जाएंगे सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details