देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने को लेकर लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है. इसी क्रम में रुद्रप्रयाग जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है. सरकार से मिली मंजूरी के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उखीमठ और चोपता को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाएगा. जिसके तहत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके साथ ही ग्राम पंचायत काण्डई बच्छणस्यूं में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की भी मंजूरी मिल गई है.
उखीमठ और चोपता के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड करने और नया पीएचसी खोलने से न सिर्फ स्थानीय लोगों को फायदा मिलेगा बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाएगी. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा राज्य सरकार ने जनसंख्या मानकों में शिथिलता देते हुए रुद्रप्रयाग जिले में चिकित्सा इकाईयों को अपग्रेड करने और नई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थापना को मंजूरी दी है.