देहरादून:श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने को हर कोई आतुर है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं. जिसके बाद रामलला के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने देशभर के तमाम वीवीआईपी से अनुरोध किया था कि फिलहाल वो 10 दिन तक अयोध्या न आएं, लेकिन अब कुछ ढिलाई मिलने के बाद तमाम राज्यों के राजनेता भी अयोध्या आना चाहते हैं. इसी कड़ी में आगामी 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पूरी कैबिनेट को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने ले जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले सीएम धामी जनवरी महीने में ही अयोध्या जाना चाहते थे, लेकिन वहां उमड़ रही भीड़ को देखते हुए इस फैसले को टाल दिया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि वो स्टेट प्लेन से सभी मंत्रियों को अयोध्या के दर्शन करवाएंगे. सीएम धामी ने 14 जनवरी से ही उत्तराखंड में रामलला के आने की खुशी में हर जिले में कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित किए थे. इसी कड़ी में राज्य सरकार आगामी पाठ्यक्रम में 12वीं तक के छात्रों को उत्तराखंड से राम का नाता क्या है? इसको लेकर भी एक किताब सिलेबस में जोड़ने जा रही है.