उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2 फरवरी को धामी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन, यूपी सरकार से मिली हरी झंडी, उत्तराखंड से ले जाएंगे खास उपहार - रामलला के दर्शन

Dhami Cabinet will visit Ayodhya आगामी दो फरवरी को सीएम पुष्कर धामी अपनी कैबिनेट के साथ राम लला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे. उत्तराखंड से राम के लिए खास चढ़ावा भी लेकर जाएंगे. धामी कैबिनेट के अध्योध्या दौरे को लेकर यूपी सरकार से हरी झंडी मिल चुकी है. वहीं, तमाम कैबिनेट मंत्री रामलला के दर्शन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Dhami Cabinet visit Ayodhya
धामी कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 4:18 PM IST

देहरादून:श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जाने को हर कोई आतुर है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए गए हैं. जिसके बाद रामलला के दर्शन को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने देशभर के तमाम वीवीआईपी से अनुरोध किया था कि फिलहाल वो 10 दिन तक अयोध्या न आएं, लेकिन अब कुछ ढिलाई मिलने के बाद तमाम राज्यों के राजनेता भी अयोध्या आना चाहते हैं. इसी कड़ी में आगामी 2 फरवरी को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पूरी कैबिनेट को अयोध्या में रामलला के दर्शन करवाने ले जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, पहले सीएम धामी जनवरी महीने में ही अयोध्या जाना चाहते थे, लेकिन वहां उमड़ रही भीड़ को देखते हुए इस फैसले को टाल दिया गया. इसके बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद अब राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि वो स्टेट प्लेन से सभी मंत्रियों को अयोध्या के दर्शन करवाएंगे. सीएम धामी ने 14 जनवरी से ही उत्तराखंड में रामलला के आने की खुशी में हर जिले में कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित किए थे. इसी कड़ी में राज्य सरकार आगामी पाठ्यक्रम में 12वीं तक के छात्रों को उत्तराखंड से राम का नाता क्या है? इसको लेकर भी एक किताब सिलेबस में जोड़ने जा रही है.

श्रीराम की मूर्ति (फोटो X @ShriRamTeerth)
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड से कैसे पहुंचें अयोध्या, कब और कैसे होंगे रामलला के दर्शन, जानें सब कुछ

खास चढ़ावा लेकर जा रही कैबिनेट:वहीं, आगामी 2 फरवरी को जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी कैबिनेट की अगुवाई करते हुए अयोध्या की राम मंदिर में पहुंचेंगे, तब करीब 30 मिनट तक मंदिर में पूरी कैबिनेट और सीएम धामी के साथ मौजूद रहेगी. धामी कैबिनेट सुबह 10 बजे के बाद अयोध्या राम मंदिर में पहुंचकर दर्शन कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि राम मंदिर में दर्शन के लिए उत्तराखंड से कुछ खास चढ़ावा भगवान राम के लिए कैबिनेट ले जाने वाली है. जिसको तैयारियां भी कैबिनेट कर रही है.

बता दें कि अयोध्या में जब भगवान राम मंदिर में विराजमान हो रहे थे, तब उत्तराखंड से एकमात्र कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज ही वहां पर मौजूद थे. जो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के गवाह बने. अब संभावना यही है कि सतपाल महाराज इस कार्यक्रम में शामिल न हो, क्योंकि वे पहले ही अपने परिवार के साथ रामलला के दर्शन कर चुके हैं. उधर, रामलला के दर्शन को लेकर कैबिनेट मंत्रियों में हर्ष का माहौल है.
ये भी पढ़ेंःरामलला के दर्शन को तरसे टीवी के 'राम' अरुण गोविल, दर्द बयां कर बोले- सपना तो भैया...

ABOUT THE AUTHOR

...view details