शाजापुर। मध्य प्रदेश के देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार सांसद महेंद्र सोलंकी पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े से ज्यादा मतों से चुनाव जीते हैं. महेंद्र सोलंकी करीब 4 लाख 25 हजार 225 मतों से चुनाव में विजय हुए हैं.
आठों विधानसभाओं में भाजपा की बंपर लीड
देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में शाजापुर, देवास, सीहोर और आगर सहित 8 विधानसभा हैं. जिनमें शाजापुर जिले की शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल विधानसभा क्षेत्र है. वहीं, देवास जिले की देवास, हाटपीपल्या और सोनकच्छ विधानसभा. सीहोर जिले की आष्टा और आगर जिले की आगर विधानसभा शामिल है. संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा में भाजपा को बंपर लीड मिली है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को कुल 9 लाख 28 हजार 941 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को 5 लाख 3 हजार 716 मत मिले. जिसके चलते महेंद्र सोलंकी की जीत का अंतर करीब 4 लाख 25 हजार 225 का रहा.
रिटर्निंग अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र
शाजपुर जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. चुनाव परिणाम में भाजपा के महेंद्र सोलंकी करीब 4 लाख 25 हजार 225 वोट से विजयी हुए.