मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास संसदीय क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव जीते BJP के महेंद्र सोलंकी, तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड - dewas shajapur constituency bjp won - DEWAS SHAJAPUR CONSTITUENCY BJP WON

देवास-शाजपुर संसदीय क्षेत्र में दोबारा चुनाव जीते भाजपा के महेंद्र सिंह सोलंकी. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को करीब 4 लाख 25 हजार 225 वोटों से हराया.

DEWAS SHAJAPUR CONSTITUENCY BJP WON
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी दोबारा जीते चुनाव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 8:51 PM IST

शाजापुर। मध्य प्रदेश के देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. इस बार सांसद महेंद्र सोलंकी पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़े से ज्यादा मतों से चुनाव जीते हैं. महेंद्र सोलंकी करीब 4 लाख 25 हजार 225 मतों से चुनाव में विजय हुए हैं.

चुनाव जीतने के बाद महेंद्र सिंह सभी का आभार व्यक्त किया (ETV Bharat)

आठों विधानसभाओं में भाजपा की बंपर लीड

देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र में शाजापुर, देवास, सीहोर और आगर सहित 8 विधानसभा हैं. जिनमें शाजापुर जिले की शाजापुर, शुजालपुर और कालापीपल विधानसभा क्षेत्र है. वहीं, देवास जिले की देवास, हाटपीपल्या और सोनकच्छ विधानसभा. सीहोर जिले की आष्टा और आगर जिले की आगर विधानसभा शामिल है. संसदीय क्षेत्र की 8 विधानसभा में भाजपा को बंपर लीड मिली है. इस संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को कुल 9 लाख 28 हजार 941 वोट मिले. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय को 5 लाख 3 हजार 716 मत मिले. जिसके चलते महेंद्र सोलंकी की जीत का अंतर करीब 4 लाख 25 हजार 225 का रहा.

रिटर्निंग अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

शाजपुर जिला मुख्यालय स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी. चुनाव परिणाम में भाजपा के महेंद्र सोलंकी करीब 4 लाख 25 हजार 225 वोट से विजयी हुए.

यहां पढ़ें...

हार-जीत नहीं चर्चाओं में ये VIDEO, नतीजों के बाद दिग्विजय सिंह से मिले रोडमल नागर, कुछ ऐसा था रिएक्शन

MP ने क्लीन स्वीप से मोदी को किया खुश, मंत्री बन सकते हैं शिवराज-सिंधिया, क्या मिलेगा रिटर्न गिफ्ट

तीसरी बार बनने जा रही है मोदी सरकार: सांसद

नवनिर्वाचित सांसद महेंद्र सोलंकी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि "देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है. जो काम विकास के बचे थे, अब वे पूरे होंगे. मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनने का जनादेश मिला है और देश में मोदी सरकार फिर राष्ट्रहित के लिए संकल्पित है. देश कैसे विकसित हो, इसके लिए तीसरी बार मोदी सरकार पहले की तुलना में और अधिक सशक्त होकर काम करेगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details