मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास की साइकिल गर्ल नेशनल में दिखाएगी तूफानी रफ्तार, प्रतियोगिता में भाग लेने ओडिशा रवाना - DEWAS CYCLE GIRL KAJAL KUMAWAT

देवास की साइकिलिस्ट काजल कुमावत ओडिशा में आयोजित राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी. कलेक्टर ने उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Dewas cycle girl Kajal Kumawat
देवास की साइकिल गर्ल काजल कुमावत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 2:02 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 2:45 PM IST

देवास: देवास की साइकिल गर्ल काजल के पंखों को उड़ान मिलने लगी है. वह ओड़िशा के पुरी में आयोजित राष्ट्रीय साइकलिंग प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने प्रदेश स्तर की साइकिल प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया था. उड़ीसा में आयोजित होने वाली साइकलिंग प्रतियोगिता के लिए वह 2 वर्षों से रोजाना 30 से 50 किलोमीटर सफर तय कर रही थी. कलेक्टर ऋषव गुप्ता के बुलावे पर साइकिल गर्ल मंगलवार शाम को उनसे मिलने कलेक्ट्रेट पहुंची थी.

कलेक्टर ने भेंट की थी साइकिल
कलेक्टर ने नन्ही साइकिल गर्ल को अच्छे प्रदर्शन और कड़ी मेहनत के लिए शुभकामनाएं देते हुए देवास और देश का नाम ऊंचा करने का आशीर्वाद भी दिया. बता दें कि पूर्व में देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने काजल को एक रोड बाइसिकल भेंट की थी. जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा और उसी से उन्होंने साइकिलिंग की प्रैक्टिस शुरु की. जिससे उनकी साइकिलिंग और बेहतर होती गई.

नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने उड़ीसा रवाना काजल कुमावत (ETV Bharat)

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया है दूसरा स्थान
अक्टूबर में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में साइकिलिस्ट काजल कुमावत ने अपने आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया था. काजल 7 दिसंबर को पुरी ओड़िशा में आयोजित राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार सुबह रवाना हुईं. काजल मध्य प्रदेश साइकिलिंग टीम का हिस्सा होंगी. काजल पिछले दो वर्षों से प्रतिदिन साइकिलिंग की प्रैक्टिस करती आ रही हैं. साइकिलिस्ट काजल प्रतिदिन 30 से 50 किलोमीटर साइकिलिंग करती हैं.

कलेक्टर ने काजल को दीं शुभकामनाएं
काजल को साइकिलिंग की प्रेरणा साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता से मिली. कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने काजल को पुष्प गुच्छ भेंट कर नेशनल्स में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अध्यक्ष आशीष गुप्ता, उपाध्यक्ष अभिषेक लाठी, सचिव पवन यादव, सहसचिव चेतन राठौड़ ने काजल को शुभकामनाएं दीं और स्टेशन से रवाना किया.

Last Updated : Dec 4, 2024, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details