मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास कलेक्ट्रेट में महिला ने बिलख-बिलखकर सुनाई व्यथा, कलेक्टर हुए इमोशनल - DEWAS COLLECTORATE PUBLIC HEARING

देवास कलेक्ट्रेट में उस समय माहौल बेहद इमोशनल हो गया, जब फरियाद लेकर आई महिला रो-रोकर आंसू बहाने लगी.

Dewas Collectorate public hearing
देवास कलेक्ट्रेट में महिला ने बिलख बिलखकर सुनाई व्यथा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 20, 2024, 8:01 PM IST

देवास :अपना घर टूटने से बेघर हुई महिला देवास कलेक्टर केबिन के बाहर बिलख-बिलखकर रोई. पीड़ित महिला को कलेक्टर ने न्याय का भरोसा दिया है. दरअसल, देवास जिला कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जन सुनवाई में दिल पसीजने वाला मामला देखा गया. कलेक्टर के केबिन के बाहर पीड़ित महिला अपना घर टूटने के बाद न्याय की आस में बिलखने लगी. पीड़ित महिला अपना घर तोड़ने से आहत होकर जनसुनवाई में कई बार आवेदन दे चुकी है.

कई जगहों पर दिए आवेदन, कहीं सुनवाई नहीं

महिला का कहना है कि कई जगहों पर कई बार आवेदन देने के बाद भी उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. जन सुनवाई खत्म होने के बाद भी पीड़ित महिला बिलखती रही. मामले के अनुसार देवास जिले के सतवास क्षेत्र के सुरमन्या गांव की रहने वाली पुष्पा नायक अपनी समस्या लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. उसका घर अतिक्रमण के तहत तोड़ दिया गया. अब उसके पास रहने के लिए छत भी नहीं है. महिला का कहना है कि गांव में और भी अतिक्रमण हैं लेकिन उसका ही घर तोड़ा गया.

देवास कलेक्ट्रेट में महिला ने रो-रोकर सुनाई अपनी शिकायत (ETV BHARAT)

कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को दिए जांच के आदेश

महिला ने रोते हुए बताया "कई बार जनसुनवाई मे भी आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई."इसके बाद कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला की मदद के लिए जिला पंचायत सीईओ को फोन लगाकर समस्या हल करने के आदेश दिए. कलेक्टर का ऋषव गुप्ता का कहना है "जिला पंचायत सीईओ को जांच के आदेश दिए हैं. अगर महिला के पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं है तो भू-अधिकार के तहत उसको मकान उपलब्ध कराया जाएगा.ठ

ABOUT THE AUTHOR

...view details