देवास।जिला मुख्यायल से करीब 150 किमी दूर नर्मदा नदी के किनारे नेमावर में हर चैत्र नवरात्रि से पहले भूतड़ी अमावस्या पर हजारों श्रद्धालु एकत्र होते हैं. हजारों ग्रामीण दूरदराज से यहां पहुंचकर अपने दुःख, दरिद्रता और ऊपरी बाधाओं से निजात पाने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं. कुछ ग्रामीण मां की पूजा के नाम पर अपनी जुबां पर त्रिशूल आरपार करते हैं. इस बार भी कुछ ग्रामीणों ने त्रिशूल अपनी जीभ के आरपार किया. कुछ लोग मानसिक बीमारी से परेशान होकर यहां पहुंचते हैं.
नर्मदा के तट पर गांवों से उमड़ते हैं हजारों श्रद्धालु
ग्रामीणों का मानना है कि यह सिद्ध स्थान होने के कारण बाहरी बाधाओं से पीड़ित लोग अपने परिजनों के साथ आते हैं और पूरी रात नर्मदा के तट पर तंत्र मंत्र करवाते हैं. यहीं से शूरू होती है पड़ियार द्वारा झूमते नाचते, गाते नकारात्कम शक्तियों पर काबू पाने की जद्दोदहद. आस्था के नाम पर यहां सारी रात तरह-तरह के तरीके अपनाए जाते हैं. पीड़ितों का कहना है कि नकारात्मक शक्तियां विकराल रूप ले लेती हैं और वे शरीर को छोड़ने के लिए शर्तें रखती हैं. इसके बाद तंत्र-मंत्र के सहारे लोगों को राहत मिलती है.
ये खबरें भी पढ़ें... |