उदयपुर :राजस्थान के मशहूर एकलिंगनाथ जी मंदिर में अब भक्तों को दर्शन व पूजन के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. इसको लेकर मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाया गया है. बोर्ड में पांच नियमों का जिक्र किया गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी राज्य के कई मंदिरों में इस तरह के बोर्ड लग चुके हैं और इसका एक मात्र मकसद मंदिरों की पवित्रता को बनाए रखना है. मंदिर प्रबंधन के अनुसार अब भगवान एकलिंगनाथ जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को उनके वस्त्रों पर विशेष ध्यान देना होगा. कोई भी श्रद्धालु मंदिर में छोटे कपड़े जैसे स्कर्ट या फिर बरमूडा पहनकर नहीं आ सकता है. साथ ही मंदिर परिसर में मोबाइल ले जाने पर भी रोक लगाई गई है.
नए नियमों में इन बातों का जिक्र :मंदिर प्रबंधन के अनुसार शालीन कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वो हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट जैसे छोटे कपड़े पहनकर न आएं. दरअसल, यह आदेश एकलिंगनाथजी मंदिर कैलाशपुरी के मुंतजिम की ओर से जारी किया गया है. नियमों में बदलाव मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं की ओर से की जा रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. नियमों में बदलाव के साथ व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके अलावा मोबाइल फोन ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी. साथ ही जूते, मौजे और चमड़े की वस्तु जैसे वॉलेट, बेल्ट और बैग को मंदिर परिसर के बाहर रखना होगा.
इसे भी पढ़ें -ठाकुर जी को सर्दी से बचाने के जतन, बांके बिहारी ने धारण किए गर्म वस्त्र
ये भी वर्जित :मंदिर परिसर में धूम्रपान के साथ ही फोटोग्राफी को भी वर्जित किया गया है. इसके अलावा मंदिर में गुटखा, पान मसाला, माचिस, लाइटर ले जाने पर भी रोक लगाई गई है. वहीं, नशे की हालत में किसी श्रद्धालु को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और न ही कोई पालतू जानवर या किसी भी तरह के हथियार ले जा सकेगा.