झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में छठ पूजा: भक्तों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य - CHHATH PUJA 2024

झारखंड में छठ पूजा को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है. इसको लेकर गुरुवार शाम को व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

devotees offer Arghya to setting Sun in Jharkhand On occasion of Chhath Puja 2024
झारखंड के विभिन्न जिलों में छठ पूजा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 5:59 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 8:09 PM IST

कोडरमा/गोड्डा/दुमका/धनबाद/निरसा/खूंटी/रामगढ़ः चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व छठ का आज तीसरा दिन है. आज अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया गया. भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में व्रती छठ घाट पहुंचे. पूरी आस्था और भक्ति के साथ छठ घाट के पानी में डुबकी लगाने के बाद भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया.

कोडरमा में छठ घाटों की बात करें तो छठ घाट को बिल्कुल अच्छे तरीके से सजाया गया है. साथ ही छठ घाट के चारों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई है. छठ पूजा समिति की ओर से छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया गया है. साथ ही छठ घाट पर छठव्रतियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए कई व्यवस्थाएं भी की गयी हैं. छठ घाट छठ के गीतों से गुंजायमान है.

कोडरमा में छठ पूजा, जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर सिंह (ETV Bharat)

गोड्डा में अस्तचलगामी सूर्य को श्रद्धालुओं ने अर्घ्य दिया. बलबड्डा के सूर्य सरोवर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी. गोड्डा में आस्था के इस महापर्व छठ को लेकर हर तरफ श्रद्धा व भक्ति का माहौल है. बलबड्डा के सूर्य सरोवर हजारों की संख्या में श्रद्धालु व छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना की. ग्रामीण क्षेत्र के इस सूर्य सरोवर की जिले भर में खासी लोकप्रियता है. इसके अलावा गोड्डा जिला मुख्यालय के मुलर्स टैंक, कचहरी तालाब में बड़ी संख्या में लोगों ने अर्घ्यदान किया.

गोड्डा में छठ पूजा (ETV Bharat)

बता दें कि अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठ व्रती शुक्रवार अहले सुबह फिर से छठ घाटों पर पहुचेंगे. पानी में डूबकी लगाकर उदयमान भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रती अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत को समाप्त करेंगे. बताते चले कि बिहार-झारखंड में छठ पर्व का विशेष महत्व होता है और जो भी लोग दूसरे प्रदेश में रहते हैं वे छठ पर्व में अपने घर जरूर आते हैं.

निरसा में बिखरी छठ की छटा

लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले छठ व्रत को भारत ही नहीं देश विदेशों में पूरी श्रद्धा और पवित्रता के साथ मनाते हैं. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 15 दिन पहले से ही लोग पूरी तरीके से छठी मईया के भक्ति भाव में डूब जाते हैं.

निरसा में छठ की छटा (ETV Bharat)

गुरुवार को कोयलांचल धनबाद के विभिन्न नदी घाटों, तालाबों के पास श्रद्धाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. निरसा के मैथन डैम, खुदिया नदी, कृष्णा कांटा, बुढ़िया खाद्य, आम डंगाल, अरुण रिफैक्ट्री और चिरकुंडा के बराकर नदी में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने छठ घाट पर उपस्थित होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया.

छठ को लेकर कोयलांचल में उत्साह

कोयलांचल के सभी छठ घाटों की छटा देखते बन रही है. छठ घाटों का दृश्य काफी मनमोहक नजर आ रहा है. शहर के सरायढेला के बीसीसीएल कोयला नगर स्थित मान सरोवर भी छठ व्रतियों ने अस्तलाचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया. छठ व्रतियों ने अपने परिवार के साथ साथ समाज के सुख समृद्धि की कामना की.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः धनबाद में छठ घाट का जायजा लेते संवाददाता नरेंद्र कुमार (ETV Bharat)

स्थानीय लोगों ने कहा कि सरायढेला के राजा तालाब में छठ व्रतियों की काफी भीड़ होती थी लेकिन इस बार नगर निगम ने उस तालाब में रोक लगा दी है. जिस कारण कोयला नगर के मान सरोवर छठ घाट पर श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ बढ़ गई है. बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा यहां अच्छी व्यवस्था की गई है हर साल यहां काफी अच्छी व्यवस्था की जाती है.

दुमका के बासुकीनाथ धाम में छठ

सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर बासुकीनाथ धाम स्थित पवित्र शिवगंगा तालाब में भारी संख्या में छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया. इस दौरान छठ घाटों पर पहुंचीं. छठवर्तियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. शिव गंगा घाट के चारों तरफ छठव्रतियों से खचाखच भर गया. प्रशासन ने सुरक्षा का भी विशेष प्रबंध किया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके. शिव गंगा के किनारे पर आकर्षक सजावट की गई है.

रामगढ़ में छठ पूजा

जिला के नदी तालाब, पोखरों में लोक आस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ के पारंपरिक गीतों के बीच व्रतियों ने शाम में डूबते (अस्ताचलगामी) सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान नदी तालाबों के किनारे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था के इस महापर्व में शामिल हुए. इन तालाबों के साथ-साथ दामोदर नदी व बिजुलिया तालाब के छठ घाटों पर चार दिवसीय महापर्व में श्रद्धालुओं और व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. वहीं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और रामगढ़ सहित देशवासियों को शुभकामनाएं भी दी.

रामगढ़ में छठ पूजा में पहुंचे सांसद (ETV Bharat)
रामगढ़ में छठ पूजा (ETV Bharat)

खूंटी में छठ पूजा

खूंटी जिला में चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया गया. श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव एवं श्रद्धा से छठ मां की पूजा की. गुरुवार की संध्या छठव्रती और श्रद्धालु ने शहर सहित अपने गांव के पोखर और तालाब सहित अपने घरों में भी पोखर बना भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के साहू तालाब, चौधरी तालाब, एसडीओ तालाब, राजा तालाब के अलावा तजना नदी पेलौल डैम में शाम बड़ी संख्या में शहरी क्षेत्र सहित के छठव्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं तमाड़ विधयाक विकास सिंह मुंडा ने भी बुंडू स्थित तालाब में अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.

खूंटी में छठ पूजा (ETV Bharat)

इसे भी पढे़ं- देवघर में बिखरी छठ की छटा, व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024: महाप्रसाद ठेकुआ बनकर तैयार, अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को आज अर्घ्य अर्पित करेंगे श्रद्धालु

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2024 : छठ गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल, अर्घ्य देकर छठी मैया और सूर्यदेव से भक्त मांगेगे आशीष

Last Updated : Nov 7, 2024, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details