संभल:जिले में 46 साल से बंद पड़े कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं का पूजा अर्चना को पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बजरंगबली के दर्शन करने के लिए दूरदराज इलाकों से श्रद्धालु पहुंचे हैं. यहां हर-हर महादेव और बजरंगबली के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
सोमवार और मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ यहां अधिक संख्या में जुटती है, क्योंकि आज मंगलवार है, ऐसे में बजरंगबली के दर्शन करने के लिए दूरदराज इलाकों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं ने यहां बजरंगबली को चोला पहनाया है. वहीं, मंदिर पर हर-हर महादेव और बजरंगबली के जयकारे गूंज रहे हैं. मंदिर पर अब पूजन सामग्री भी मिलना उपलब्ध हो गई है. दुकानदार फूलमाला और पूजन सामग्री रखकर बेच रहे हैं.
आपको बता दें कि जिला कोर्ट ने 19 नवंबर 2023 को संभल सदर स्थित शाही मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर सर्वे करने का आदेश दिया था. इसके बाद 24 नवंबर को सर्वे हुआ था. जिसके बाद यहां हिंसा भड़की. वहीं, संभल प्रशासन ने 14 दिसंबर को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के इलाके मोहल्ला ख़ग्गू सराय में 46 साल से बंद भगवान कार्तिकेय महादेव मंदिर के कपाट को खुलवाया था. जिसके बाद DM डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने ASI को चिट्ठी लिखकर कार्बन डेटिंग की मांग की थी. इसके साथ ही मंदिर की साफ-सफाई करवाने के साथ आसपास के अतिक्रमण को हटवाया था.
इसके साथ ही मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए थे. अब मंदिर में हिंदू लोग पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं. दावा किया गया कि यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है. जिस पर जिला प्रशासन ने भारतीय पुरातत्व विभाग से मंदिर की कार्बन डेटिंग की मांग की थी.