धनबादः भाजपा प्रत्याशी सह बाघमारा विधायक ढुलू महतो के आवास चिटाही में सोमवार को काफी गहमागहमी के साथ पूरा माहौल भक्तिमय रहा. श्रीकृष्ण भक्त कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर विधायक के आवास पहुंचे थे. उनके आगमन पर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने अपनी धर्मपत्नी सावित्री देवी के साथ देवकीनंदन का स्वागत किया. देवकीनंदन के चिटाही पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने भी उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने रामराज मंदिर में पूजा अर्चना भी की. मीडिया से बात करते हुए देवकीनंदन ठाकुर ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है.
धनबाद में मीडिया के सवालों पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि जो राम को लाए हैं, जनता उसे वोट देकर केंद्र में भेजेगी, सभी सनातनी राम को अपना वोट देगी, यह कोई राजनीतिक बात नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष को अगर लगता है कि वह एक पार्टी के पक्ष में बयान दे रहे तो उन्हें ऑफर देते हैं 2029 से पहले मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण करा दें, वह उनकी बात करेंगे.
देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि देश में हिंदू सबसे अधिक है, जो हिंदू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा और जो हिंदू का विरोध करेगा, उसे वह कुर्सी पर बैठा दे ये नहीं होगा. आगे उन्होंने कहा कि जो सनातन, धर्म, संस्कृति, संस्कार की बात करेगा जनता उसे आशीर्वाद देगी.
बाघमारा में रामराज मंदिर की स्थापना पर देवकीनंदर ठाकुर ने विधायक ढुल्लू महतो की सराहना की. उन्होंने कहा कि समाज के हर प्रतिनिधि को सनातन को ऐसे ही आगे बढ़ाना चाहिए. भारत ऋषि मुनियों का देश है, भगवान श्रीराम और कृष्ण का देश है. इस देश में सनातनी परंपराओं का निर्वहन, पालन और निर्माण जो मनुष्य जितना करेगा वह आने वाली पीढ़ी के लिए उतना ही अच्छा कर सकता है.